ब्रेकिंग
Bhopal harda: राजपूत छात्रावास में हुई दुर्भाग्यपूर्ण  घटना के संदर्भ में भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने मुख... बीएचआरसी टीम की नई मानवीय पहल: जरुरतमंदों के लिए कपड़ों का वितरण अभियान किया शुरू, जरूरतमंदों को कपड... हरदा में ऑटो रिक्शा रैली के माध्यम से दिया गया नशा मुक्ति का संदेश 19 साल में भी दुकान बिक्री की राशि जमा नहीं चेहरा देखकर कार्रवाई कर रही हरदा नगर पालिका – बकायेदारों... भारत और ब्रिटेन ने मुक्त व्यापार समझौते पर किए हस्ताक्षर हरदा लायंस क्लब ने हरियाली अमावस्या पर किया पौधारोपण  सीबीएसई बोर्ड के क्षेत्रीय निदेशक विकास अग्रवाल ने स्कूल संचालक से की अभद्रता हरदा: सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की जान बचायें और 25 हजार रूपये पायें मुंबई ट्रेन ब्लास्ट : सभी 12 दोषियों को बरी करने पर रोक रूस : 50 यात्रियों को ले जा रहा विमान क्रैश

यूरो किड्स ज्ञान गंगा प्ले स्कूल में मनाया वार्षिक उत्सव

Harda: आइ एम दा चेंज थीम पर इंटरनेशनल यूरो किड्स ज्ञान गंगा प्ले स्कूल में जोश एवं उत्साह से मनाया गया वार्षिक उत्सव।जिसमें नन्हे मुन्ने बच्चों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी !

जैसे लव यू जिंदगी, दिल है छोटा सा, घन घोर जंगल जैसे गीतो के बोल पर खूब तालियां बटोरी। नन्हे मुन्ने शिशुओं के द्वारा योग मेडिटेशन का अद्भुत प्रदर्शन किया गया।

- Install Android App -

माता-पिता (पेरेंट्स) ने भी अपने बच्चों के साथ प्रस्तुतियां दी तो पूरा यूरो किड्स हॉल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। सेंटर हेड अर्जुन सिंह चौहान ने यूरो किड्स प्ले स्कूल टेक्निक को विस्तार से समझाया। विशेष अतिथि श्रीमती रश्मि बंसल ने संबोधित करते हुए बताया कि वर्तमान एजुकेशन एक्टिविटी बेस है जो कि यूरो किड्स प्ले स्कूल में सब कुछ समाहित है।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दैनिक अनोखा तीर के प्रधान संपादक श्री प्रहलाद जी शर्मा द्वारा छात्र एवं पालकों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा में भविष्य की चुनौतियों के लिए यूरो किड्स टेक्निक जैसी शिक्षा आवश्यक है। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका राधिका चौहान ने किया एवं आए हुए अतिथियों एवं पालकों का आभार सीनियर टीचर अर्चना शर्मा ने माना। अंत में फाग गीत एवं होली पर्व धूमधाम से मनाया गया।