ब्रेकिंग
Aaj ka rashifal: आज दिनांक 01 अगस्त 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है। आपके भाग्य के सितारे कमिश्नर ने हाई स्कूल भरलाय का निरीक्षण किया, विद्यार्थियों का शैक्षणिक स्तर सुधारने के दिए निर्देश लायंस क्लब हरदा सिटी ने दो बेटियों की जमा की फीस ट्रंप के 'डेड इकोनॉमी' बयान पर राहुल गांधी का समर्थन क्या ट्रंप के आरोपों पर चुप रहेंगे प्रधानमंत्री: खड़गे रूस में 16 घंटे में 125 से ज्यादा झटके, फटा ज्वालामुखी रूस ने ट्रंप को दिखाया ठेंगाः यूक्रेन में बरसीं मिसाइलें भारत-रूस रिश्तों पर फिर भड़के डोनाल्ड ट्रंप बारिश से उखडऩे लगी सडक़ें...निर्माण की खुलने लगी पोल सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में छात्र परिषद के चुनाव संपन्न, शर्मा निर्वाचित

यूूपी बोेर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिका पर लगेगे बार कोड-मोनोग्राम ,नकल रोकनेे यूूपी बोेर्ड ने लिया निर्णय

 मकड़ाई समाचार यूूपी। माध्यमिक शिक्षा परिषद नेे 2023 में होने वाली हाई स्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा केे नजदीक आने पर अब नकल रोकने केे लिए इस बार उत्तर पुस्तिका पर बार कोड अंकित और मोनोग्राम लगानेे का निर्णय लिया है। बार कोड के चलते नकल माफिया परीक्षा कापियों की अदला बदली नही कर पायेगे।
यूपी बोर्ड परीक्षाओे में नकल माफिया बहुुत सक्रिय हो जातेे है जोे परीक्षार्थी को पास कराने की गारंटी तक लेते हैं|यूपी बोर्ड में नकल माफिया बहुत सक्रिय रहते है। परीक्षा के दौरान कापियां बदलने के मामले सामने आए है।जिससेे परीक्षाओ केे परिणाम तक प्रभावित होते है।परीक्षा केंद्र में लोग पहुंच जातेे है।बोर्ड का मानना है कि उत्तर पुस्तिकाओं पर बार कोड और मोनोग्राम होने पर बाहर से लिखकर कापियां जमा करने की संभावना खत्म हो जाएगी। इससे परीक्षा की सुचिता बढ़ेगी। नकल माफियाओं की संक्रियता भी कम होगी।परीक्षा संपन्न होने के बाद बार कोड की मदद से उत्तर पुस्तिकाओं की स्कैनिंग कराई जाएगी। इससे बोर्ड को पता चल जाएगा कि जिन उत्तर पुस्तिकाओं पर परीक्षा हुई है वह बोर्ड द्वारा भेजी गई हैं या नहीं।माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव दिव्यकांत शुक्ल का कहना है कि ‘उत्तर पुस्तिका पर बार कोड और मोनोग्राम लगाने से बोर्ड की परीक्षा की शुचिता बढ़ेगी। नकल माफिया पर भी अंकुश लग सकेगा। इससे उत्तर पुस्तिकाओं की अदला-बदली का खेल खत्म हो जाएगा। बोर्ड परीक्षा के बाद उत्तर पुस्तिकाओं की रेंडम चेकिंग भी बार कोड के माध्यम से की जाएगी।’