ब्रेकिंग
कमिश्नर ने हाई स्कूल भरलाय का निरीक्षण किया, विद्यार्थियों का शैक्षणिक स्तर सुधारने के दिए निर्देश लायंस क्लब हरदा सिटी ने दो बेटियों की जमा की फीस ट्रंप के 'डेड इकोनॉमी' बयान पर राहुल गांधी का समर्थन क्या ट्रंप के आरोपों पर चुप रहेंगे प्रधानमंत्री: खड़गे रूस में 16 घंटे में 125 से ज्यादा झटके, फटा ज्वालामुखी रूस ने ट्रंप को दिखाया ठेंगाः यूक्रेन में बरसीं मिसाइलें भारत-रूस रिश्तों पर फिर भड़के डोनाल्ड ट्रंप बारिश से उखडऩे लगी सडक़ें...निर्माण की खुलने लगी पोल सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में छात्र परिषद के चुनाव संपन्न, शर्मा निर्वाचित गुना में बाढ़ के बाद जन आक्रोश : सैकड़ों नागरिकों ने किया चक्काजाम

ये इश्क है साहब! अपने प्यार को पाने के लिए 9.10 करोड़ रुपए ठुकराने जा रही हैं जापान की राजकुमारी

जापान की राजकुमारी माको, राजवंश से बाहर एक आम नागरिक के साथ विवाह करने जा रही हैं। अपने इस प्रेमी के लिए माको 7 बार अलग-अलग विवाह प्रस्तावों को ठुकरा चुकी है। 29 वर्षीय राजकुमारी माको जापान के मौजूदा राजा नारूहितो के भाई राजकुमार आकिशिनो की पुत्री हैं। उन्हें शाही परिवार की ओर से लगभग 9.10 करोड़ रुपये (13.70 करोड़ येन) का हर्जाना मिलना था लेकिन माको ने हर्जाना लेने से भी साफ मना कर दिया है।

शादी पर राजी हुआ शाही परिवार

- Install Android App -

उन्होंने एक आम नागरिक अपने प्रेमी कोमुरो से शादी करने का फैसला लिया है। शाही परिवार इसके लिए आखिरकार राजी भी हो गया है। माको शादी के बाद जापान छोड़कर अमेरिका में बस जाएंगी। हालांकि ये शादी कब होगी यह अभी साफ नहीं हुआ है। कोमुरो इस समय कानून की पढ़ाई कर रहे हैं और समुद्र तटों पर टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए वह बतौर ‘प्रिंस ऑफ द सी’ के रूप में काम करते हैं। माको का कहना है कि हमारे लिए दिलों के सम्मान और जिंदगी जीने के लिए शादी जरुरी है। उन्होंने कहा कि, ‘हम दोनों एक दूसरे से अलग नहीं रह सकते हैं और बुरे वक़्त में एक दूसरे का सहारा बन सकते हैं।’

डिनर पर किया था प्रपोज’

कोमुरो ने दिसंबर 2013 में एक डिनर के दौरान राजकुमारी के सामने शादी का प्रस्ताव रखा था. दोनों ने अपने प्यार को काफी समय तक दुनिया से छिपाकर रखा। फिर राजकुमारी ब्रिटेन में पढ़ाई करने चली गई। वर्ष 2017 में माको ने एलान किया कि वह नवंबर 2018 में विवाह करने वाली हैं, लेकिन फिर इसे कुछ समय के लिए टाल दिया गया। जापान के शाही नियमों के अनुसार राजवंश से बाहर शादी करने वाली शाही महिलाओं के पुत्रों को गद्दी का उत्तराधिकारी नहीं माना जाता।