ब्रेकिंग
सड़क दुर्घटना पीड़ितों की नगदी रहित उपचार स्कीम, दुर्घटना तारीख से 7 दिनों में प्रति व्यक्ति 1 लाख 50 ... हरदा: मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सिंह ने खिरकिया के ग्रामों में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया Aaj ka rashifal: आज दिनांक 20 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे हरदा पुलिसकर्मी की हरकत ने बताया शराब से नजदीकी - है जरूरी! दूरी नहीं हो रही बर्दाश्त, विभाग की मुहि... देश मे पहली बार डिजिटल अरेस्ट मामले मे 9 लोगों को उम्रकैद की सजा !अविश्वसनीय मगर सत्य ठगो ने 108 लोग... हंडिया : 05 वर्ष तक के बच्चों की दस्तक टीम द्वारा की जाएगी स्क्रीनिंग व समुचित उपचार, Handia News: करणी सेना पर हरदा में बीते दिनों हुए लाठीचार्ज के खिलाफ हंडिया में आज बंद रहा बाजार,,, बिग न्यूज सिवनी मालवा: विधायक के गृह ग्राम बगवाड़ा में स्कूल शिक्षक ने छात्राओं के साथ की छेड़खानी हरदा: राजपूत छात्रावास में हुई बर्बरता की सर्व समाज ने की निंदा, हरदा जिला पूर्ण रूप से रहा बंद ! रै... स्पा सेंटर से पर पुलिस ने दी दबिश सात युवतियों सहित समेत नौ धराये ! पुलिस ने सीसीटीवी डीवीआर, मोबाइल...

ये कैसा इश्क है ? दामाद को दिल दे बैठी सास, नए साल में ससुर ने बुलाया घर, फिर जो देखा पैरों तले खिसक गई जमीन…

शराब पार्टी का फायदा उठाकर दामाद अपनी सास को लेकर फरार हो गया

Trending News : एक बेहद अजीबो-गरीब मामले सामने आया है। जहां सास अपने दामाद को ही दिल दे बैठी। इतना ही नहीं दोनों ने कुछ ऐसा किया, जिसे देख युवक की बीवी और उसका ससुर हैरान रह गए। जानकारी के अनुसार सास 3 बेटी और 1 बेटे की मां है। जिसके सभी बच्चों की शादी भी हो चुकी है।

- Install Android App -

बता दें कि, ये पूरा मामला घटना सिरोही जिले के अनादरा थाना क्षेत्र के सियाकरा गांव की है, जहां सास के दामाद के साथ फरार होने की घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार, रमेश पुत्र नेकाराम पाउवा जोगी निवासी सियाकरा ने अनादरा थाने में रिपोर्ट देकर बताया कि, उसकी लड़की किसना की शादी नारायण पुत्र रूपा जोगी निवासी मामावली के साथ हुई थी। शादी के बाद उसकी लड़की और जमाई नारायण उसके घर आते जाते रहते थे।

बीते महीने 30 दिसंबर 2022 को नारायण सियाकरा आया हुआ था और उसी दौरान ससुर रमेश व दामाद नारायण दोनों ने शराब पार्टी भी की। उसी शराब पार्टी का फायदा उठाकर दामाद अपनी सास को लेकर फरार हो गया। जब शाम 4 बजे ससुर रमेश की नींद खुली तो नारायण और उसकी पत्नी घर से गायब थी। इधर-उधर तलाश करने पर वह नहीं मिली तब उसे पता चला कि उसकी पत्नी को उसका जमाई बहला-फुसलाकर भगाकर लेकर गया।

अनादरा पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। सास की तीन बेटी और एक बेटा है और सभी शादीशुदा है। वही नारायण के भी तीन बच्चे हैं, जिसमें से वह एक बच्ची को भी साथ ले गया है। महिला की उम्र करीब 40 साल है जबकि नारायण 27 साल का है। अनादरा पुलिस दामाद और सास की तलाश कर रही है। जानकारी में सामने आया कि दोनों एक दूसरे को पसंद करते थे, जिसके बाद उन्होंने एक साथ रहने के लिए घर से भागने कदम उठाया।