मकड़ाई समाचार हंडिया।रंगों के महापर्व होली के मौके पर हंडिया सहित पूरे क्षेत्र में हर्ष और उल्लास का माहौल रहा,सभी लोग होली की मस्ती में सराबोर हो एक दूसरे को शुभकामनाएं दे रहे थे, धार्मिक नगरी में होलिका दहन के बाद सुबह से ही गली मोहल्लों में होली की उमंग देखने को मिली, बच्चे युवा बुजुर्ग तथा बालिकाओं सहित सभी लोग गिले-शिकवे भुला कर एक दूसरे को रंग और गुलाल लगाने में व्यस्त रहें,सभी जगह मस्ती और उमंग के बीच रंगों की बौछार हो रही थी,जिसमें खास और आम सभी सराबोर रहे, हांलांकि ज्यादातर लोगों ने रंग गुलाल का ही इस्तेमाल किया,।
पर्व को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए प्रशासन की ओर से कड़े इंतजाम किए गए थे,
सोसल मीडिया पर भी छाई रही होली
आज के दौर में कोई भी तीज त्यौहार पर्व क्यों न हो सोशल मीडिया पर बधाईयों के संदेश तैरने लगते हैं, ऐसे में रंगो के महापर्व होली का त्यौहार भी अछूता नहीं रहा,लोगों ने शुभकामना संदेश देने की साथ साथ होली खेलने और रंगों से पुते चेहरों की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया तो कुछ युवा बुजुर्गों के पैरों को छूते हुए तो कुछ लोगों ने परिजनों के साथ होली खेलते की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर सांझा किया।