ब्रेकिंग
कमिश्नर ने हाई स्कूल भरलाय का निरीक्षण किया, विद्यार्थियों का शैक्षणिक स्तर सुधारने के दिए निर्देश लायंस क्लब हरदा सिटी ने दो बेटियों की जमा की फीस ट्रंप के 'डेड इकोनॉमी' बयान पर राहुल गांधी का समर्थन क्या ट्रंप के आरोपों पर चुप रहेंगे प्रधानमंत्री: खड़गे रूस में 16 घंटे में 125 से ज्यादा झटके, फटा ज्वालामुखी रूस ने ट्रंप को दिखाया ठेंगाः यूक्रेन में बरसीं मिसाइलें भारत-रूस रिश्तों पर फिर भड़के डोनाल्ड ट्रंप बारिश से उखडऩे लगी सडक़ें...निर्माण की खुलने लगी पोल सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में छात्र परिषद के चुनाव संपन्न, शर्मा निर्वाचित गुना में बाढ़ के बाद जन आक्रोश : सैकड़ों नागरिकों ने किया चक्काजाम

रंगों के महापर्व होली पर छाया मस्ती और उमंग का माहौल

मकड़ाई समाचार हंडिया।रंगों के महापर्व होली के मौके पर हंडिया सहित पूरे क्षेत्र में हर्ष और उल्लास का माहौल रहा,सभी लोग होली की मस्ती में सराबोर हो एक दूसरे को शुभकामनाएं दे रहे थे, धार्मिक नगरी में होलिका दहन के बाद सुबह से ही गली मोहल्लों में होली की उमंग देखने को मिली, बच्चे युवा बुजुर्ग तथा बालिकाओं सहित सभी लोग गिले-शिकवे भुला कर एक दूसरे को रंग और गुलाल लगाने में व्यस्त रहें,सभी जगह मस्ती और उमंग के बीच रंगों की बौछार हो रही थी,जिसमें खास और आम सभी सराबोर रहे, हांलांकि ज्यादातर लोगों ने रंग गुलाल का ही इस्तेमाल किया,।
पर्व को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए प्रशासन की ओर से कड़े इंतजाम किए गए थे,

- Install Android App -

सोसल मीडिया पर भी छाई रही होली
आज के दौर में कोई भी तीज त्यौहार पर्व क्यों न हो सोशल मीडिया पर बधाईयों के संदेश तैरने लगते हैं, ऐसे में रंगो के महापर्व होली का त्यौहार भी अछूता नहीं रहा,लोगों ने शुभकामना संदेश देने की साथ साथ होली खेलने और रंगों से पुते चेहरों की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया तो कुछ युवा बुजुर्गों के पैरों को छूते हुए तो कुछ लोगों ने परिजनों के साथ होली खेलते की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर सांझा किया।