रहटगांव : तहसील कार्यालय में रात्रि में ड्यूटी पर तैनात कोटवार की बिगड़ी अचानक तबियत, इलाज के दौरान डॉक्टरों ने किया मृत घोषित!
हरदा: जिले की रहटगांव तहसील मुख्यालय पर रात्रि में सुरक्षा में तैनात ऊद्राकच्छ के ग्राम कोटवार की अचानक तबियत बिगड़ी। और उसकी मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार 19 फरवरी की रात्रि 11 बजे ऊद्राकच्छ निवासी ग्राम कोटवार राकेश नर्मदा प्रसाद उम्र 45 साल की ड्यूटी रात्रि गश्त में रहटगांव तहसील कार्यालय में लगाई थी।
देर रात राकेश की अचानक तबियत बिगड़ी। उसको अस्पताल भिजवाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
आज अस्पताल में पीएम के बाद शव परिजनो को सौंप दिया। उधर ग्राम कोटवार की मौत के बाद गांव में शोक छा गया। परिवार के लोग भी सदमे में है।