ब्रेकिंग
Aaj ka rashifal: आज दिनांक 8 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे गंभीर मरीजों को रेफर करने पीएम श्री एम्बुलेंस सेवा का संचालन प्रदेश सहित जिले में संचालित Live maa narmda: मां नर्मदा का रौद्र रूप देखे वीडियो, लगातार हो रही बारिश से तेजी से बढ़ रहा जलस्तर रेत का अवैध परिवहन कर ले जा रहे 2 ट्रेक्टर ट्राली करताना पुलिस ने पकड़ी। केस दर्ज भारतीय किसान संघ रहटगांव तहसील के प्रतिनिधि मंडल ने आज हरदा कलेक्टर सिद्धार्थ जैन से मुलाकात की अब निजी चिकित्सक देंगे हरदा के संजीवनी क्लिनिकों पर अपनी सेवाएं : कलेक्टर श्री जैन ने निजी चिकित्सको... मप्र में मूँग और उड़द की खरीदी आज से प्रारम्भ!  जानिए क्या है मूँग और उड़द का समर्थन मूल्य तस्वीर देखिए सीएम मोहन यादव सरकार: धरती पुत्र किसान परिवार के महिलाएं , बच्चे , बुजुर्ग सभी खाद के... उज्जैन: मोहर्रम के जुलूस में बवाल युवकों ने बेरिकेड्स गिराये , 6 पुलिसकर्मी घायल Aaj ka rashifal: आज दिनांक 7 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे

राजधानी मे फिर हुई लूट, बाईक सवार चार लुटेरो ने युवती को बनाया शिकार, पर्स लूटकर भागे

भोपाल। शहर मे इन दिनो लुटेरों का आतंक फैला हुआ है। बीते सात दिनो मे पॉच लूट की वारदातो को बदमाश अंजाम दे चुके है। इसी कडी मे शुक्रवार दोपहर को एक बार फिर बाईक सवार लुटेरो ने मेकअप आर्टिस्ट युवती को अपना निशाना बनाते हुए उसका पर्स झपटकर चंपत हो गये। दिन दहाडे हुई लूट की इस वारदात से पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खडे हो रहे है। वारदात हबीबगंज इलाके मे शुक्रवार दोपहर की है। इस दौरान युवती ने लुटेरों को पकड़ने मे मदद के लिये शोर मचाया, लेकिन बदमाश तेज रफ्तार से फरार हो गये। आरोपियो का हुलिया सीसीटीवी मे कैद हुआ है, जिसके आधार पर पुलिस सरगर्मी से उनकी तलाश कर रही है। पुलिस सुत्रो के अनुसार सदिग्धो को पुलिस ने हिरासत मे ले लिया है, ओर जल्दी ही लूट का खुलासा कर सकती है। बताया गया है कि पेशे से मेकअप आर्टिस्ट तंजीम मंसूरी पिता शेख अकरम मंसूरी 4 ईमली गर्ल्स हास्टल में रहती हैं। उन्होने पुलिस को बताया कि शुक्रवार दोपहर करीब डेढ़ बजे वो बिट्‌टन मार्केट से पैदल आ रही थीं। इस दौरान जैसै ही वो अक्षय हॉस्पिटल के नजदीक पहुचीं तभी उनके पीछे से आये बाइक पर सवार युवक आये। बाईक सवार बदमाशो मे एक ने उनके हाथ मे रखे पर्स पर झपट्‌टा मारते हुए पर्स छीन लिया ओर भाग गये। युवती ने जब तक संभलते हुए शोर मचाया तब तक आरोपी नौ दौ ग्यारह हो चुके थे। लूटे गये पर्स में सात हजार की नकदी सहित एटीएम, आधार कार्ड, वाहन के कागजात ओर अन्य सामान रखा हुआ था। दिन दहाडे लूट की खबर मिलते ही पुलिस टीम तत्काल हरकत मे आई ओर घेराबंदी कर लुटेरों की धरपकड के प्रयास किये लेकन उसे कोई सफलता नहीं मिली। पुलिस टीम ने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे कि रिकार्डिगं चैक की जिसमें एक बाइक पर चार संदिग्ध बदमाश लूट के बाद भागते हुए नजर आये। इसके आधार पर पुलिस ने उनकी सुरागशी शुरु कर दी।