ब्रेकिंग
हरदा: स्वरोजगार योजनाओं में लक्ष्य अनुसार प्रकरण स्वीकृत कराएं   कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में दिए न... खिरकिया: सर्व सेन समाज के ब्लॉक अध्यक्ष राजेश वर्मा नियुक्त  हरदा: प्रायवेट डॉक्टर्स को जिला प्रशासन हर संभव सहयोग करेगा खेती किसानी: महाविद्यालय में निर्मित जैविक केंचुआ खाद का निरामया ब्रांड नाम से लॉन्च हरदा नगर पालिका: भ्रष्टाचार का अड्डा, ईओडब्ल्यू तक पहुंचा मामला जांच शुरू , सीएमओ की कार्यप्रणाली पर... हरदा: खंडवा नर्मदापुरम जिले के 8 बदमाश रात के अंधेरे में बना रहे थे डकैती की योजना, मुखबिर की सूचना ... हरदा: PWD एसडीओ मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए सरपंच संघ, सचिव संघ और जयश का प्रदर्शन। देखे वीडियो PM Kisan Yojana Applying Process: पीएम किसान योजना में नए आवेदन हुए शुरू, ऐसे करे फार्म जमा मिलेंगे ... प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना: युवाओं के लिए टॉप कंपनियों में नौकरी करने का मौका यहां जाने जरूरी पात्... सोने और चांदी के आज के ताजा भाव: जानिए अपने शहर के रेट और खरीदने से पहले ज़रूरी बातें Gold Silver Ra...

रात में प्रेमी से मिलने गई महिला का हुआ ये हाल, अवैध संबंध को लेकर भाई ने रची ये साजिश

महिला रात में अपने प्रेमी से मिलने गई थी इसी दौरान उसकी गोली मारकर हत्या कर दी

बिहार : बिहार के भोजपुर में शादी के बाद प्रेमी के साथ अवैध संबंध को लेकर महिला की हत्या की गुत्थी सुलझ गई है। पुलिस का कहना है कि मृतक के भाई ने ही हत्या की वारदात को अंजाम दिया था। महिला रात में अपने प्रेमी से मिलने गई थी इसी दौरान उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई।

भोजपुर जिले के कोईलवर थाना क्षेत्र के गीधा ओपी अंतर्गत मटियारा गांव में एक हफ्ते पूर्व घटित शादीशुदा दुर्गा कुमारी की हत्या के मामले का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। जांच में मामला आनर किलिंग का निकला है। इसका राजफाश शनिवार को भोजपुर एसपी विनय तिवारी ने किया है। उन्होंने बताया कि कांड में संलिप्त मृतका के भाई मनीष कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके पास से कांड में प्रयुक्त 315 बोर का कट्टा व एक कारतूस भी मिला है।

अवैध संबंधों को लेकर स्वजन ने उठाया खौफनाक कदम

- Install Android App -

एसपी ने बताया कि कांड के उद्भेदन को लेकर एएसपी हिमांशु कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था। जांच के क्रम में यह बात आई कि दुर्गा कुमारी का गांव में किसी से संबंध था, जिसका विरोध घर वाले कर रहे थे। इस दौरान एक अप्रैल की रात जब गांव-घर के लोग खाना खाकर सो रहे थे तभी घटना को अंजाम देने की योजना बनाई गई। वैसे, मृतका का चप्पल घर में मिलने के बाद से ही स्वजन पर पुलिस का शक गहरा रहा था। दुर्गा की दो शादी हुई थी। पहली शादी अनाईठ में हुई थी। दूसरी शादी भागकर की थी। इससे भाई नाराज रहता था।

रात में प्रेमी से मिलने गई थी महिला 

अनुसंधान में यह बात आई हैं कि एक अप्रैल की रात करीब 12 बजे दुर्गा प्रेमी मिलने गई थी। भाई मनीष होली के समय से ही उसकी रेकी कर रहा था। इस दौरान मटियारा डीह के समीप ही कट्टे से उसकी गोली मारकर हत्या कर दी थी। हथियार छिपा दिया था। दो अप्रैल की सुबह जब गांव की महिलाएं शौच के लिए खेत की ओर जा रही थी तभी घर से कुछ दूर स्थित मटियारा गांव स्थित खेत से दुर्गा कुमारी का शव खून से लथपथ पड़ा देखा गया था।

घटनास्थल से एक खोखा भी मिला था। इसके बाद मृतक के बड़े भाई कृष्ण कुमार ने एक दिन बाद अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज कराया था। इसके बाद से कांड का उद्भेदन पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ था। पुलिस ने तकनीकी अनुसंधान व सर्विलांस के जरिए कांड का अनुसंधान शुरू किया था।