मकड़ाई समाचार : पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के संस्थापक रामविलास पासवान (Ram Vilas Paswan) का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार आज दोपहर राजधानी पटना के दीघा स्थित जर्नादन घाट पर होगा। शनिवार सुबह आठ बजे से ही उनके पटना के श्रीकृष्णपुरी स्थित उनके निजी आवास पर अपने प्रिय नेता के अंतिम दर्शन को लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।
एक बजे के करीब फूलों से सजी गाड़ी पर केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान की अंतिम यात्रा उनके आवास से निकली। अपने प्रिय नेता को अंतिम विदाई देने के लिए भारी जनसैलाब उमड़ा और लोग रामविलास पासवान अमर रहे के नारे लगा रहे थे। केंद्र सरकार के प्रतिनिधि के रूप में केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद अंतिम यात्रा में शामिल हुए हैं।
इसके पहले उनका पार्थिव शरीर वायुसेना के विशेष विमान से शुक्रवार की शाम साढ़े सात बजे दिल्ली से पटना लाया गया। पटना एयरपोर्ट पर श्रद्धांजलि देते वक्त चिराग पासवान फूट-फूटकर रो पड़े। वहां मौजूद सभी की आंखें नम हो गई। स्टेट हैंगर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी श्रद्धांजलि देते वक्त खुद की भावनाओं को काबू न कर सके और उनकी आंखें छलक गईं। केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय, डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी एवं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इसके बाद पासवान के पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए लोजपा कार्यालय में रखा गया ।
राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने दी श्रद्धांजलि :
इससे पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई केंद्रीय मंत्रियों ने शुक्रवार को नई दिल्ली में 12 जनपथ स्थित उनके आवास पर जाकर रामविलास पासवान को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। 74 वर्षीय रामविलास पासवान का गुरुवार को निधन हो गया था। वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे।
शोक संवेदनाओं का तांता लगा रहा :
पटना एयरपोर्ट से पासवान के पार्थिव शरीर को लोजपा कार्यालय लाया गया, जहां उनके नाते-रिश्तेदारों समेत लोजपा के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। मौके पर पासवान की धर्मपत्नी रीना पासवान, पुत्र चिराग पासवान, भतीजा प्रिंस राज के अलावा भारत सरकार के प्रतिनिधि के रूप में केंद्रीय कानून और सूचना व प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद मौजूद थे।