सुनील पटल्या बेड़िया। स्थानीय क्षेत्र के मोखनगांव गांव में चल रहे संगीतमय सातदिवसीय राम कथा के छटवे दिन प्रवचन के दौरान मानस वाचक देवी चंद्रकला ने कहा श्री राम कथा में जीवन का सार छिपा है। राम कथा के श्रवण मात्र से ही मानव जीवन धन्य हो जाता है तथा मनुष्य जीवन के सारे दु:खों का नाश हो जाता है। उन्होंने कहा कि राम नाम तो कण-कण में व्याप्त है। कथा में पहुंचे क्षेत्रीय सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने कहा कि कुछ ही वक्त निकालकर अगर कोई रामकथा सुन ले तो उसका जीवन सफल हो जाता है। भाजपा मंडल अध्यक्ष जय करोड़ा ने कहा कि आज हर किसी के जीवन में उतार-चढ़ाव है। ऐसे में रामकथा उन्हें सच्चाई का अहसास कराती है। बिना सत्संग के मानव का जीवन अधूरा होता है। पूर्व विधायक हितेंद्रसिंह सोलंकी ने कहा कि जीवन के सारे कष्टों का निवारण सिर्फ राम कथा से ही संभव है । कुसुम बिरला ने कहा कि ईश्वर भजन के पुण्य फल से भगवान प्राप्त होते हैं। संतोष धन ही सबसे बड़ा धन होता है। कथा उपरांत सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने संबोधन में गौशाला में विकास कार्यों का आश्वासन दिया ।
चौधरी मोहन गुर्जर मध्यप्रदेश के ह्र्दयस्थल हरदा के जाने माने वरिष्ठ पत्रकार है | आप सतत 15 वर्षो से पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी सेवायें देते आ रहे है। आपकी निष्पक्ष और निडर लेखनी को कई अवसरों पर सराहा गया है |