ब्रेकिंग
जिंदगी और मौत के बीच झूलता आदिवासी युवक, रेफर मरीज को रात 2 बजे तक नहीं मिली एम्बुलेंस इंदौर में बारिश के बीच निकली भव्य तिरंगा यात्रा, देशभक्ति के नारों से गूंजा शहर भोपाल में गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया में क्लोरीन गैस का रिसाव तीर्थदर्शन योजना का विस्तार होगा: सीएम सोना 500 रुपये टूटकर 1,01,020 रुपये प्रति 10 ग्राम पर, चांदी स्थिर मध्य प्रदेश में 15 अगस्त से बंद होगी Dial 100 सेवा, नई सुविधा को CM मोहन यादव देंगे हरी झंडी मप्र में 64 लाख अमीर उठा रहे BPL का राशन हरदा: 7 यात्री बस, 2 मेजिक पर चालानी कार्यवाही व एक वाहन जप्त किया !  RTO बोले यादव बस पर भी हुई का... गैस पीड़ितों के मुआवजे को लेकर हाईकोर्ट में 22 सितंबर को सुनवाई पार्वती नदी में बहा मासूम, बचाने कूदी मां भी डूबी, बेटा अब तक लापता

राम मंदिर को लेकर तोगड़िया ने RSS पर साधा निशाना, कहा- BJP 4 साल से सत्ता में है तब कहां थे

राम मंदिर निर्माण को लेकर अचानक शुरु हुए आंदोलन को लेकर हिंदुत्व के फायरब्रांड नेता प्रवीण तोगड़िया ने RSS पर निशाना साधा है।

प्रवीण तोगड़िया ने गुरुवार को कहा कि संघ राम मंदिर पर स्पष्ठ रुप से अपना रुख साफ करे। साथ ही बीजेपी पर निशाना साधते हुए तोगड़िया ने कहा कि भाजपा को बताना चाहिए को वो अभी तक राम मंदिर बनाने में क्यों असफल रही है। क्या राम मंदिर का मुद्दा उसके लिए सत्ता पर काबिज होने का एक जरिया था।

- Install Android App -

अयोध्या में रविवार को विश्व हिंदू परिषद की ओर से आयोजित धर्मसभा का हवाला देते हुए प्रवीण तोगड़िया ने आरोप लगाते हुए कहा कि यह आयोजन मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ में बीजेपी को लाभ पहुंचाने का संघ और वीएचपी का प्रयास हो सकता है। तोगड़िया ने हाल ही में विश्व हिंदू परिषद का दामन छोड़कर खुद के संगठन अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद का गठन किया है।

तोगड़िुया ने संघ की मंशा पर सवाल उठाते हुए कहा कि केंद्र में बीजेपी की सरकार पिछले साढ़े चार सालों से सत्ता में है तब वीएचपी और RSS के लोग कहां था। क्या वह विधानसभा चुनाव में बीजेपी को फायदा पहुंचाने के लिए राम मंदिर पर शोर कर रहे हैं। बीजेपी, संघ और वीएचपी के लिए राम मंदिर का मुद्दा आस्था का नहीं चुनाव का है। इनको चुनाव से पहले ही राम की याद आती है।

तोगड़िया ने सवाल करते हुए कहा कि एक महीने पहले जब संघ के नेताओं ने लखनऊ में बीजेपी के नेताओं के साथ बैठक की। उस वक्त संघ ने बीजेपी से राम मंदिर बनाने के लिए क्यों नही कहा। अब आप मंदिर के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन किसके खिलाफ। अगर आप केंद्र की सरकार के खिलाफ हैं तो उनके साथ खड़े क्यों दिखाई देता है। ये आपका दोहरा चरित्र है जिसे हिंदू समाज अब पहचान गया है।