ब्रेकिंग
कमिश्नर ने हाई स्कूल भरलाय का निरीक्षण किया, विद्यार्थियों का शैक्षणिक स्तर सुधारने के दिए निर्देश लायंस क्लब हरदा सिटी ने दो बेटियों की जमा की फीस ट्रंप के 'डेड इकोनॉमी' बयान पर राहुल गांधी का समर्थन क्या ट्रंप के आरोपों पर चुप रहेंगे प्रधानमंत्री: खड़गे रूस में 16 घंटे में 125 से ज्यादा झटके, फटा ज्वालामुखी रूस ने ट्रंप को दिखाया ठेंगाः यूक्रेन में बरसीं मिसाइलें भारत-रूस रिश्तों पर फिर भड़के डोनाल्ड ट्रंप बारिश से उखडऩे लगी सडक़ें...निर्माण की खुलने लगी पोल सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में छात्र परिषद के चुनाव संपन्न, शर्मा निर्वाचित गुना में बाढ़ के बाद जन आक्रोश : सैकड़ों नागरिकों ने किया चक्काजाम

राष्ट्रीय फुले ब्रिगेड द्वारा प्रवासी मजदूरों को भोजन के पैकेट , मास्क किये वितरित

हरदा। राष्ट्रीय फुले ब्रिगेड हरदा द्वारा प्रवासी मजदूरों को भोजन के पैकेट वितरित किए और निशुल्क मास्क वितरित किये । हंड़िया वॉयपास रोड़ पर एसडीएम एच एस चौधरी की उपस्थिति में राष्ट्रीय फुले ब्रिगेड के द्वारा प्रवासी मजदूरों को कोरोना से बचाव के उपाय बताएं इसमें फुले ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष रफ्तार सिंह गहलोत जिला उपाध्यक्ष भूपेंद्र भाटी जिला प्रभारी अंकित माली जिला मीडिया प्रभारी भूपेंद्र भाटी एवं सदन महाजन धर्मेंद्र माली कामेश माली अजय पवार रवि माली हरिओम भाटी दिनेश कच्छावा और अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे..।