हरदा / मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदा के अध्यक्ष एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री पी. सी. गुप्ता के निर्देश पर राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर डॉ भीमराव अंबेडकर उत्कृष्ट विद्यालय हरदा में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री प्रदीप राठौर द्वारा सभी छात्राओं को बालिका दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि समाज में बालिकाएं जब तक अपने कानून अधिकारों के प्रति जागरूक नहीं होगें तब तक वह अपने हक व अधिकारों का संरक्षण उचित रूप से नहीं कर पाएगे, इसलिए आज के समय में विधिक साक्षरता का भी काफी महत्व बढ़ गया है। उन्होने कहा कि आज के समय में हमें कानून का जितने अच्छे से ज्ञान होगा, हम उतना ही जागरूक होकर अपने ऊपर होने वाले शोषण, अत्याचार व अनुचित कार्य का पुरजोर विरोध कर सकेंगे।
श्री राठौर ने शिक्षा के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि जीवन में सफलता पाने के लिए महिलाओं को शिक्षित होना चाहिए, महिलाऐं एक खुशहाल परिवार की नींव है तथा एक महिला के शिक्षित होने से उसका पूरा परिवार शिक्षित होने की ओर अग्रसर होता है। शिविर में इस दौरान जिला विधिक सहायता अधिकारी सुश्री अपर्णा लोधी सहित विद्यालय के छात्र छात्रायें, अध्यापकगण उपस्थित रहे।