ब्रेकिंग
बानापुरा में बाबा खाटू श्याम के भजनों पर झूमे श्रद्धालु , हजारों श्याम प्रेमियों को बाबा का श्याम क... हरदा: स्वरोजगार योजनाओं में लक्ष्य अनुसार प्रकरण स्वीकृत कराएं   कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में दिए न... खिरकिया: सर्व सेन समाज के ब्लॉक अध्यक्ष राजेश वर्मा नियुक्त  हरदा: प्रायवेट डॉक्टर्स को जिला प्रशासन हर संभव सहयोग करेगा खेती किसानी: महाविद्यालय में निर्मित जैविक केंचुआ खाद का निरामया ब्रांड नाम से लॉन्च हरदा नगर पालिका: भ्रष्टाचार का अड्डा, ईओडब्ल्यू तक पहुंचा मामला जांच शुरू , सीएमओ की कार्यप्रणाली पर... हरदा: खंडवा नर्मदापुरम जिले के 8 बदमाश रात के अंधेरे में बना रहे थे डकैती की योजना, मुखबिर की सूचना ... हरदा: PWD एसडीओ मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए सरपंच संघ, सचिव संघ और जयश का प्रदर्शन। देखे वीडियो PM Kisan Yojana Applying Process: पीएम किसान योजना में नए आवेदन हुए शुरू, ऐसे करे फार्म जमा मिलेंगे ... प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना: युवाओं के लिए टॉप कंपनियों में नौकरी करने का मौका यहां जाने जरूरी पात्...

राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर विधिक साक्षरता शिविर सम्पन्न

हरदा  / मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदा के अध्यक्ष एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री पी. सी. गुप्ता के निर्देश पर राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर डॉ भीमराव अंबेडकर उत्कृष्ट विद्यालय हरदा में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।

- Install Android App -

इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री प्रदीप राठौर द्वारा सभी छात्राओं को बालिका दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि समाज में बालिकाएं जब तक अपने कानून अधिकारों के प्रति जागरूक नहीं होगें तब तक वह अपने हक व अधिकारों का संरक्षण उचित रूप से नहीं कर पाएगे, इसलिए आज के समय में विधिक साक्षरता का भी काफी महत्व बढ़ गया है। उन्होने कहा कि आज के समय में हमें कानून का जितने अच्छे से ज्ञान होगा, हम उतना ही जागरूक होकर अपने ऊपर होने वाले शोषण, अत्याचार व अनुचित कार्य का पुरजोर विरोध कर सकेंगे।

श्री राठौर ने शिक्षा के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि जीवन में सफलता पाने के लिए महिलाओं को शिक्षित होना चाहिए, महिलाऐं एक खुशहाल परिवार की नींव है तथा एक महिला के शिक्षित होने से उसका पूरा परिवार शिक्षित होने की ओर अग्रसर होता है। शिविर में इस दौरान जिला विधिक सहायता अधिकारी सुश्री अपर्णा लोधी सहित विद्यालय के छात्र छात्रायें, अध्यापकगण उपस्थित रहे।