ब्रेकिंग
रीवा: गैंगरेप केस के 8 आरोपियो को उम्रकैद: ऐसे नर पिशाचों को मृत्युदंड दिया जाना चाहिये आजीवन कारावा... LIVE Today बनासकांठा विस्फोट - डेढ़ दर्जन चिताओं का एक साथ हुआ अंतिम संस्कार! हादसे में हंडिया और संद... बड़ी खबर हंडिया/बनासकांठा: हंडिया से बनासकांठा, गुजरात कार्य करने गए थे कुल 13 लोग, 8 की हुई मौत, गु... जयपुर: आन लाइन ट्रेडिंग के नाम पर 74 लाख साइबर की ठगी सायबर ठग को महाराष्ट्र से किया गिरफ्तार पुलिस... सरसों उपार्जन के लिये 7 केन्द्र बनाये गये, किसान स्लॉट बुक कराएं हरदा जिले में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई निषादराज जयंती हंडिया: भविष्य से भेंट कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने जन अभियान परिषद हरदा प्रमु... जल गंगा संवंर्धन अभियान के तहत 24. 70 लाख का तालाब का भूमि पूजन भाजपा जिलाध्यक्ष भानु भूरिया ने किया घिब्ली का चक्कर बाबू भाई - राकेश यादव गोल्डी की कलम से  कट, कॉपी, पेस्ट – असल ज़िंदगी का नया सच ● बनासकांठा ब्लास्ट - नियमों की अनदेखी धमाके और डेढ़ दर्जन लोगों की मौत पर उठते आमजन के मन में सवाल, ...

राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द होने के विरोध मे युवक कांग्रेस ने फूंका नरेंद्र मोदी का पुतला फूँका

खिरकिया : शुक्रवार को लोकसभा सचिवालय द्वारा राहुल गांधी सदस्यता रद्द करने के विरोध मे कालेज रोड के सामने मेन रोड पर युवक कांग्रेस विधानसभा हरदा पदाधिकारियों द्वारा नारेबाजी करते हुए नरेंद्र मोदी का पुतला फूँका

युवक कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष संदीप सारण ने बताया कि भारत जोड़ों यात्रा से भाजपा घबराई हुई हैं भाजपा जानती हैं कि भारत जोड़ो यात्रा ने न केवल कांग्रेस संगठन में नई उमंग जगाई है बल्कि पूरे देश में एक नया उत्साह, भविष्य का रास्ता दिखाया है। भारत जोड़ो यात्रा की सफलता के कारण राहुल गांधी को कीमत चुकानी पड़ी है।  ये राजनीतिक लड़ाई बरकरार रहेगी। हम पीछे नहीं हटेंगे। राहुल गांधी कोई धमकी से डरने वाले नहीं हैं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डरे हुए हैं इसलिए नरेंद्र मोदी के इशारे पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला एवं लोकसभा सचिवालय द्वारा राहुल गांधी कि लोकसभा कि सदस्यता रद्द कि गई हैं

- Install Android App -

ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष शंकर सोलंकी ने कहा है कि आज लोकसभा सचिवालय द्वारा ऊठाया गया यह कदम गैर-लोकतांत्रिक हैं। यह पूरा फैसला लोकसभा सचिवालय पर दबाव बनाकर लिया गया है। ऐसा मुख्य मुद्दों जैसे अदाणी मुद्दे पर जेपीसी जांच से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए किया गया है। कांग्रेस और गांधी परिवार उनसे नहीं डरता। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने एक बार राज्यसभा में कांग्रेस नेता रेणुका चौधरी को ‘सूर्पणखा’ कहा था। पीएम होने के नाते उन्होंने उनके लिए इस तरह की अपमानजनक टिप्पणियों का इस्तेमाल किया। वे सिर्फ गांधी परिवार को डराने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन हम सब उनके साथ हैं।

युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह राजपूत ने कहा कि भाजपा ऐसे हथकंडे हमे डरा नहीं सकते राहुल गांधी देश के युवाओं कि आवाज हैं आज पूरा भारत राहुल गांधी के साथ हैं भाजपा की तानाशाही केंद्र सरकार के विरुद्ध युवक कांग्रेस पदाधिकारी राहुल गांधी के साथ हैं।

इस दौरान दशरथ पटेल, रवि बिश्नोई, प्रदुमन कुशवाह, राम विश्नोई, कमलेश जी राजपूत, मनजीत सिंह बघेल, अनुरूप बायवर, योगेश सारण देवेंद्र राजपूत, हार्दिक जयसवाल, सुमित ओनकर, आयुष जयसवाल, शिवपाल राजपूत आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे ।