ब्रेकिंग
हरदा: स्वरोजगार योजनाओं में लक्ष्य अनुसार प्रकरण स्वीकृत कराएं   कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में दिए न... खिरकिया: सर्व सेन समाज के ब्लॉक अध्यक्ष राजेश वर्मा नियुक्त  हरदा: प्रायवेट डॉक्टर्स को जिला प्रशासन हर संभव सहयोग करेगा खेती किसानी: महाविद्यालय में निर्मित जैविक केंचुआ खाद का निरामया ब्रांड नाम से लॉन्च हरदा नगर पालिका: भ्रष्टाचार का अड्डा, ईओडब्ल्यू तक पहुंचा मामला जांच शुरू , सीएमओ की कार्यप्रणाली पर... हरदा: खंडवा नर्मदापुरम जिले के 8 बदमाश रात के अंधेरे में बना रहे थे डकैती की योजना, मुखबिर की सूचना ... हरदा: PWD एसडीओ मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए सरपंच संघ, सचिव संघ और जयश का प्रदर्शन। देखे वीडियो PM Kisan Yojana Applying Process: पीएम किसान योजना में नए आवेदन हुए शुरू, ऐसे करे फार्म जमा मिलेंगे ... प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना: युवाओं के लिए टॉप कंपनियों में नौकरी करने का मौका यहां जाने जरूरी पात्... सोने और चांदी के आज के ताजा भाव: जानिए अपने शहर के रेट और खरीदने से पहले ज़रूरी बातें Gold Silver Ra...

रेत काराेबारियाें का नाके पर हुआ विवाद, पॉवर मेक कंपनी के कर्मचारियाें ने की फायरिंग, एक की माैत

मकड़ाई समाचार भिंड। मेहगांव के अमायन इलाके में बीती रात रेत काराेबारियाें एवं पॉवर मेक कंपनी के कर्मचारियाें के बीच विवाद हाे गया। इस दाैरान पॉवर मेक कंपनी के कर्मचारियाें ने फायरिंग कर दी, जिसमें एक युवक की माैत हाे गई है। अमायन थाना पुलिस ने कंपनी के कर्मचारियाें के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

- Install Android App -

दरअसल रॉकी गुर्जर पुत्र मजबूत सिंह गुर्जर उम्र 29 साल निवासी पुरानी बस्ती मेहगांव अपने साथी समरथ सिंह ताेमर पुत्र अर्जुन सिंह ताेमर निवासी गाेरमी राेड मेहगांव के साथ गुरूवार-शुक्रवार की रात करीब एक बजे रेता से भरी ट्रैक्टर ट्राली लेकर आ रहा था। अमायन थानाक्षेत्र में गहेली मढेपुरा राेड पर पॉवर मेक कंपनी ने चेक पाेस्ट बनाया हुआ है। जब रेत काराेबारी यहां से ट्रैक्टर ट्राली लेकर गुजरे ताे कंपनी के कर्मचारी बलदेव सिंह राजपूत ग्राम मेहरा आैर प्रदीप गुर्जर निवासी ग्राम छेकरी ने उन्हें राेक लिया। यहां रॉयल्टी रसीद काे लेकर रेत काराेबारियाें एवं पॉवर मेक कंपनी के कर्मचारियाें के बीच विवाद हाे गया। जब रेत काराेबारियाें ने जबरिया ट्रैक्टर ट्राली निकालने का प्रयास किया ताे पॉवर मेक कंपनी के कर्मचारी बलदेव सिंह आैर प्रदीप गुर्जर ने फायरिंग शुरू कर दी। जिसमें रॉकी गुर्जर की गाेली लगने से माैत हाे गई। घटना की सूचना मिलते ही अमायन थाना पुलिस भी माैके पर पहुंच गई। पुलिस ने पॉवर मेक कंपनी के कर्मचारियाें के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि ट्रैक्टर ट्राली में भरी रेत कहां से लगाई जा रही थी।