मकड़ाई समाचार भिंड। रौन थाने के ग्राम गौरे स्थित रॉयल्टी नाके पर आरोपितों ने एक राय होकर हमला बोला। आरोपितों ने नाके पर बैठे कर्मचारियों को धमकाते हुए कहा, कि नाका चलाना है तो रोजाना पांच हजार रुपए देना होंगे। नाके के कर्मचारी ने रंगदारी देने से मना किया तो आरोपितों ने बेरहमी से उसके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। कर्मचारी ने किसी तरह से खुद को आरोपितों से बचाया। रौन थाना पुलिस ने आरोपितों पर मारपीट करने और हत्या की धमकी देने का केस दर्ज किया है।
यह है पूरी वारदातः
रौन थाना पुलिस के मुताबिक ग्राम गौरे में रॉयल्टी नाका है। यहां शनिवार को 22 वर्षीय केभानु पुत्र रमेश बाबू निवासी डुड्डीगम दागदर्थी निलरौल आंध्रप्रदेश अपने साथी कर्मचारियों के साथ काम कर रहे थे। इसी दौरान आरोपित मुनेंद्र, शंकर सिंह, फुर्रे उर्फ शिवेंद्र चौहान और तीन अज्ञात नाके पर पहुंचे। आरोपितों ने केभानु से कहा कि नाका तभी चलेगा जब रोजाना 5 हजार रुपए दोगे। केभानु ने रुपए देने से इनकार किया तो इस पर आरोपितों ने केभानु के साथ मारपीट करना शुरू कर दी। केभानु ने किसी तरह से आरोपितों से खुद को बचाया। आरोपित जाते समय धमकी देते हुए गए कि अगर रंगदारी नहीं दी गई तो हत्या कर देंगे। रौन थाना पुलिस ने देर रात केभानु की शिकायत पर आरोपितों पर मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने का केस दर्ज किया है। रौन थाना प्रभारी कुशल सिंह भदौरिया का कहना है, कि आरोपितों की तलाश की जा रही है। इसके लिए टीम को लगाया गया है।