ब्रेकिंग
बानापुरा में बाबा खाटू श्याम के भजनों पर झूमे श्रद्धालु , हजारों श्याम प्रेमियों को बाबा का श्याम क... हरदा: स्वरोजगार योजनाओं में लक्ष्य अनुसार प्रकरण स्वीकृत कराएं   कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में दिए न... खिरकिया: सर्व सेन समाज के ब्लॉक अध्यक्ष राजेश वर्मा नियुक्त  हरदा: प्रायवेट डॉक्टर्स को जिला प्रशासन हर संभव सहयोग करेगा खेती किसानी: महाविद्यालय में निर्मित जैविक केंचुआ खाद का निरामया ब्रांड नाम से लॉन्च हरदा नगर पालिका: भ्रष्टाचार का अड्डा, ईओडब्ल्यू तक पहुंचा मामला जांच शुरू , सीएमओ की कार्यप्रणाली पर... हरदा: खंडवा नर्मदापुरम जिले के 8 बदमाश रात के अंधेरे में बना रहे थे डकैती की योजना, मुखबिर की सूचना ... हरदा: PWD एसडीओ मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए सरपंच संघ, सचिव संघ और जयश का प्रदर्शन। देखे वीडियो PM Kisan Yojana Applying Process: पीएम किसान योजना में नए आवेदन हुए शुरू, ऐसे करे फार्म जमा मिलेंगे ... प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना: युवाओं के लिए टॉप कंपनियों में नौकरी करने का मौका यहां जाने जरूरी पात्...

रॉयल्टी नाके से रोजाना पांच हजार रुपये रंगदारी मांगी, नहीं देने पर कर्मचारी को पीटा

मकड़ाई समाचार भिंड। रौन थाने के ग्राम गौरे स्थित रॉयल्टी नाके पर आरोपितों ने एक राय होकर हमला बोला। आरोपितों ने नाके पर बैठे कर्मचारियों को धमकाते हुए कहा, कि नाका चलाना है तो रोजाना पांच हजार रुपए देना होंगे। नाके के कर्मचारी ने रंगदारी देने से मना किया तो आरोपितों ने बेरहमी से उसके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। कर्मचारी ने किसी तरह से खुद को आरोपितों से बचाया। रौन थाना पुलिस ने आरोपितों पर मारपीट करने और हत्या की धमकी देने का केस दर्ज किया है।

- Install Android App -

यह है पूरी वारदातः

रौन थाना पुलिस के मुताबिक ग्राम गौरे में रॉयल्टी नाका है। यहां शनिवार को 22 वर्षीय केभानु पुत्र रमेश बाबू निवासी डुड्डीगम दागदर्थी निलरौल आंध्रप्रदेश अपने साथी कर्मचारियों के साथ काम कर रहे थे। इसी दौरान आरोपित मुनेंद्र, शंकर सिंह, फुर्रे उर्फ शिवेंद्र चौहान और तीन अज्ञात नाके पर पहुंचे। आरोपितों ने केभानु से कहा कि नाका तभी चलेगा जब रोजाना 5 हजार रुपए दोगे। केभानु ने रुपए देने से इनकार किया तो इस पर आरोपितों ने केभानु के साथ मारपीट करना शुरू कर दी। केभानु ने किसी तरह से आरोपितों से खुद को बचाया। आरोपित जाते समय धमकी देते हुए गए कि अगर रंगदारी नहीं दी गई तो हत्या कर देंगे। रौन थाना पुलिस ने देर रात केभानु की शिकायत पर आरोपितों पर मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने का केस दर्ज किया है। रौन थाना प्रभारी कुशल सिंह भदौरिया का कहना है, कि आरोपितों की तलाश की जा रही है। इसके लिए टीम को लगाया गया है।