ब्रेकिंग
डेनवर-मियामी फ्लाइट में बोइंग 737 मैक्स के पहिये में लगी आग चीन में 24 घंटे में साल भर के बराबर बारिश, हजारों लोगों का किया रेस्क्यू बीजेपी को उसी के गढ़ में हराना अहम : राहुल गांधी हरदा:  संकटमोचन हनुमान मंदिर में नौ दिवसीय मास पारायण पाठ का होगा आगाज  नवोदय विद्यालय की कक्षा 6 में प्रवेश के लिये 29 जुलाई तक करें आवेदन कलेक्टर श्री जैन ने मसनगांव में खाद वितरण व्यवस्था का निरीक्षण किया आज इंदिरा सागर और ओंकारेश्वर बांध के गेट खुलेंगे :  निचले क्षेत्र करीब के ग्रामो के लिए बाँध प्रबंध... न्याय मे अभियोजन का बहुत महत्व होता है न्यायाधीश तबस्सुम खान अधिवक्ता संघ ने एडीपीओ को दी भावभीनी व... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 27 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे चौथे दिन का खेल समाप्त: राहुल और गिल के कंधों पर भारत को बचाने की जिम्मेदारी

रोहित तोड़ने वाले हैं T-20 क्रिकेट का सबसे बड़ा रिकाॅर्ड, पीछे रह जाएंगे सभी बल्लेबाज

‘हिटमैन’ रोहित शर्मा ने विंडीज के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में शतक लगाकर इस स्पर्धा में सर्वाधिक शतक लगाने का कारनामा कर दिखाया। उन्होंने न्यूजीलैंड के कोलिन मुनरो को पछाड़ा जिन्होंने 3 शतक जमाए थे आैर अब रोहित चेन्नई के चिदंबरम स्टेडियम में 11 नवंबर को होने जा रहे तीसरे मुकाबले में टी20 क्रिकेट का सबसे बड़ा रिकाॅर्ड तोड़ने वाले हैं। अगर वह यह रिकाॅर्ड तोड़ देते हैं तो फिर दुनिया के सभी दिग्गज बल्लेबाज पीछे रह जाएंगे।

क्या है वो रिकाॅर्ड

यह रिकाॅर्ड है अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में किसी बल्लेबाज द्वारा सबसे ज्यादा रन बनाने का। माैजूदा समय में न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल के नाम सर्वाधिक रन बनाने का रिकाॅर्ड हैं। उन्होंने 75 मैचों में 34.40 की आैसत से 2271 रन बनाए हैं, जिसमें 2 शतक आैर 14 अर्धशतक हैं। लेकिन अब रोहित उन्हें पीछे छोड़ने के बेहद करीब हैं।

- Install Android App -

मात्र इतने रनों की है जरूरत

गुप्टिल के इस रिकाॅर्ड को तोड़ने के लिए रोहित को महज 69 रनों की जरूरत है। रोहित 86 मैचों में 4 शतकों आैर 15 अर्धशतकों की मदद से 2203 रन बना चुके हैं। यदि ‘हिटमैन’ विंडीज के खिलाफ 69 रन बना लेते हैं तो वह अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। अगर रोहित विंडीज के खिलाफ यह रिकाॅर्ड तोड़ने से चूक गए तो 21 नवंबर से आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की सीरीज में टूटना तय है। अब देखना यह बाकी है कि रोहित यह रिकाॅर्ड विंडीज के खिलाफ मैच खेलकर तोड़ते हैं या फिर इसके बाद होने वाली सीरीज में।

T-20 में सर्वाधिक रन बनाने वाले 5 बल्लेबाज
मार्टिन गुप्टिल- 2271
रोहित शर्मा- 2203
शोएब मलिक- 2190
ब्रैंडन मैक्कुलम- 2140
विराट कोहली- 2102