भारत सरकार द्वारा देश की गरीब एवं आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को सशक्त बनाने एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिए एक नई योजना की शुरुआत की गई है। योजना का नाम लखपति दीदी योजना रखा गया है। जिसकी शुरुआत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गई थी।
इस योजना को भारत सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण के उद्देश्य से चलाई जा रही एक जनकल्याणकारी योजना माना जा रहा है।
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा 77वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देश की करोड़ों महिलाओं को लाभान्वित करने के लिए लखपति दीदी योजना की शुरुआत की गई थी। इस योजना की शुरुआत में देश की करीब 2 करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी योजना के अंतर्गत शामिल किया जाने का लक्ष्य रखा गया था परंतु सरकार द्वारा आंतरिक बजट के दौरान 2 करोड़ से इस योजना के अंतर्गत संख्या को बढ़ाकर 3 करोड़ कर दिया गया है।
हाल ही में देश का अंतिम बजट 2024 पेश किया गया इसके दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा लखपति दीदी योजना के अंतर्गत देश की करीब 3 करोड़ महिलाओं को लाभान्वित करने के बारे में कहा गया है। इस योजना की शुरुआत से लेकर अब तक भारत सरकार द्वारा देशभर की करीब एक करोड़ महिलाओं को लखपति बनाया जा चुका है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा अंतिम बजट 2024 पेश करते समय सूचना दी गई है कि अब तक देश में करीब 1 करोड़ महिलाओं को इस योजना का लाभ मिल चुका है।
लखपति दीदी योजना क्या है ?
भारत सरकार द्वारा महिलाओं को आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनाने के उद्देश्य से लखपति दीदी योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना के अंतर्गत स्वयं सहायता समूह में कार्यरत महिलाओं को शामिल किया जाएगा। एवं उन्हें विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण प्रदान कर स्वरोजगार की स्थापना हेतु आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। सरकार का लक्ष्य महिलाओं के लिए स्वरोजगार स्थापित कर हर महीने ₹10000 की आय के साधन का सृजन करना है। जैसे की महिला साल में ₹100000 से अधिक की आय अर्जित कर सके जिससे कि महिला को लखपति बनाया जा सकता है इसलिए इस योजना का नाम लखपति दीदी योजना रखा गया है इसके अंतर्गत महिलाओं को स्वरोजगार स्थापित कर आर्थिक स्थिति में मजबूत बनाने का है।
महिलाओं को मिलेगा प्रशिक्षण –
लखपति दीदी योजना के अंतर्गत महिलाओं को प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। भारत सरकार द्वारा इस योजना के अंतर्गत स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं को LED बल्ब बनाने जैसे विभिन्न प्रकार के कार्यों के प्रशिक्षण प्रदान किए जाएंगे। इसके अलावा भारत सरकारी योजना के अंतर्गत महिलाओं को खुद के लिए बिजनेस की स्थापना करने हेतु मदद भी प्रदान की जाएगी। सरकार द्वारा महिलाओं को बिजनेस आइडिया से लेकर बिजनेस स्थापित करने हेतु लगने वाले फंड तक की व्यवस्था की जाएगी। इसके साथ ही महिलाओं को अपनी बिजनेस को बढ़ाने हेतु डिजिटल मार्केटिंग इंटरनेट एवं फोन वॉलेट जैसी सुविधाओं का भी लाभ दिया जाएगा।
________________________________
यह भी पढ़े –
- फ्री बिजली योजना, उद्धेश्य, पात्रता, आवेदन प्रक्रिया, पूरी जानकारी, देखे
- PMKVY 2024: के अंतर्गत फ्री में ट्रेनिंग एवं सर्टिफिकेट पाने का सुनहरा मौका, ऐसे करें आवेदन जमा