मकड़ाई समाचार शहडोल। नवरात्रि के पावन पर्व पर देवी की पूजा आराधना सब अपने-अपने तरीको से करते हैं कोई ज्वारे रखता, कोई उपवास, कोई भजन कोई नृत्य करता हैं। जब किसी प्रकार खतरनाक चीज को लेकर नृत्य करें तो सावधानी बहुत आवश्यक है। जिले के जैतपुर के जमगांव के सिमरिया तिराहे पर पंडाल में एक युवक मां का श्र्ंगार कर नृृत्य कर रहा था। तभी उसकेे सिर के बाल खप्पर मेें जल रही आग की चपेेट में आग गए। जिससे उसके कस्टयूम में भी आग लग गई। युवक गुड्डा पिता सुरेश मेहरा उम्र 38 वर्ष को आग ने घेर लिया वह बुरी तरह से झुलस गया। आस पास के लोग बचाने के बजाय भाग खडे़ हुए। वहीं कुछ युवाओ ने आगे बडकर उसे बचाया और अस्पताल में भर्ती कराया जहाां उसका उपचार चल रहा है। करीब 50 प्रतिशत जल चुका हालत गंभीर बनी हुुई है।
ब्रेकिंग