मकड़ाई समाचार हरदा| ज्योतिष गणना के अनुसार इस वर्ष जनवरी फरवरी मार्च में विवाह मुहुर्त न होने से शहनाई की गूंज सुनाई नही देगी।इससे विवाह के बंधन बंधने वाले युवा इससे निराश तो है।मगर उन्हे ये भी ठीक लगा कि अब कोरोना माहौल के कारण परिवार के साथ इंजाय नही कर पाते हैं|
गुरु शुक्र ग्रह अस्त होने से विवाह नहीं हो पाएंगे
अधिकतर युवा अप्रेल के मुहुंर्त में शादियां करना पसंद कर रहे है तब तक कोरोना संक्रमण से भी मुक्ति मिलने की संभावना बढ़ गई है। ज्योतिषीय गणना के अनुसार, 18 जनवरी के बाद बृहस्पति और शुक्र ग्रह के कारण साल के शुरुआती महीनों में विवाह नहीं हो पाएंगे। जनवरी में मकर संक्रांति के बाद सिर्फ एक दिन का मुहुर्त 18 जनवरी को है।इसके बाद गुरु तारा अस्त होने से 19 जनवरी से 16 फरवरी तकं विवाह नहीं हो पाएंगे। ज्योतिषियों के कहना है कि युवा 16 फरवरी से ही भी विवाह के मुहुर्त नही है क्योंकि इस दौरान शुक्र तारा के अस्त होगा यह स्थिति 17 अप्रैल तक रहेगी।
शहनाई की गूंज कब गुजेंगी
ज्योतिषी के अनुसार साल का दूसरा मुहूर्त 22 अप्रैल को होगा। मतलब कि 22 अप्रैल के बाद से 15 जुलाई तक करीब 37 विवाह मुहूर्त आ रहे हैं। इसके बाद नंबवर माह में देवउठनी एकादशी से 15 दिसंबर के बीच कुल 13 मुहूर्त होंगे।विशेष तो यह है कि इस वर्ष 2021 में वसंत पंचमी 16 फरवरी बसंत पंचमी पर शादी नही पायेगी उसके मुहुर्त नही है। वर्ष 2021 में शुक्र और गुरु के अस्त होने से विवाह के मुहुर्त आधे वर्ष तक नाम मात्र ही है। अप्रेल मई जून में अधिक हैं इसके बाद कम है।
ये हैं विवाह मुहुर्त
साल 2021 के विवाह मुहुर्त जनवरी माह में 18 तारीख,अप्रैल में 22, 24, 25, 26, 27, 28, 29, और 30तारीख है।वहीं मई माह में 1, 2, 7, 8, 9, 13, 14, 21, 22, 23, 24, 25, 26, 28, 29 और 30 को है। जून माह में 3, 4, 5, 16, 20, 22, 23, और 24 के है। जुलाई महिने में 1, 2, 7, 13 और 15 तक है | इसंके बाद नवंबर माह में 15, 16, 20, 21, 28, 29 और 30 को है ।वही साल के अंत में दिसंबर माह में सिर्फ 1, 2, 6, 7, 11 और 13 को है।