ब्रेकिंग
हरदा : होमगार्ड जवान की लाश कलेक्टर कार्यालय में मिली, रात्रि गश्त में ड्यूटी पर तैनात था जवान!  मप्र में मंगलवार को 20 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट सड़क पर विचरण करने वाले निराश्रित पशुओं को गौशाला भिजवाएं : कलेक्टर श्री जैन ने बैठक में अधिकारियों ... शिवपुर पुलिस द्वारा अवैध गांजा बिक्री करने वाले हरदा के आरोपी को पकड़ा, 4 किलो गांजा सहित बाइक जब्त बागेश्वर धाम : दीवार गिरने से महिला श्रद्धालु की मौत गुरु पूर्णिमा के लिए धीरेंद्र शास्त्री ने की य... बड़ी खबर : बिहार में एक परिवार के 5 लोगो को जिंदा जलाया आदिवासी परिवार मे डायन होने का आरोप लगाया था... अब से किसी चौक चौराहे या सड़क पर महापुरुषों या अन्य की प्रतिमा नहीं लगेगी- हाई कोर्ट Aaj ka rashifal: आज दिनांक 8 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे गंभीर मरीजों को रेफर करने पीएम श्री एम्बुलेंस सेवा का संचालन प्रदेश सहित जिले में संचालित Live maa narmda: मां नर्मदा का रौद्र रूप देखे वीडियो, लगातार हो रही बारिश से तेजी से बढ़ रहा जलस्तर

वर्ष 2021 में विवाह के मुहुर्त हैं कम

मकड़ाई समाचार हरदा|  ज्योतिष गणना के अनुसार इस वर्ष जनवरी फरवरी मार्च में विवाह मुहुर्त न होने से शहनाई की गूंज सुनाई नही देगी।इससे विवाह के बंधन  बंधने वाले युवा इससे निराश तो है।मगर उन्हे ये भी ठीक लगा कि अब कोरोना माहौल के कारण परिवार के साथ इंजाय नही कर पाते हैं|

गुरु शुक्र ग्रह अस्त होने से विवाह नहीं हो पाएंगे

अधिकतर युवा अप्रेल के मुहुंर्त में शादियां करना पसंद कर रहे है तब तक कोरोना संक्रमण से भी मुक्ति मिलने की संभावना बढ़ गई है। ज्योतिषीय गणना के अनुसार, 18 जनवरी के बाद बृहस्पति और शुक्र ग्रह के कारण साल के शुरुआती महीनों में विवाह नहीं हो पाएंगे। जनवरी में मकर संक्रांति के बाद सिर्फ एक दिन का मुहुर्त 18 जनवरी को है।इसके बाद गुरु तारा अस्त होने से 19 जनवरी से 16 फरवरी तकं विवाह नहीं हो पाएंगे। ज्योतिषियों के कहना है कि युवा 16 फरवरी से ही भी विवाह के मुहुर्त नही है क्योंकि इस दौरान शुक्र तारा के अस्त होगा यह स्थिति 17 अप्रैल तक रहेगी।

- Install Android App -

शहनाई की गूंज कब गुजेंगी

ज्योतिषी के अनुसार साल का दूसरा मुहूर्त 22 अप्रैल को होगा। मतलब कि 22 अप्रैल के बाद से 15 जुलाई तक करीब 37 विवाह मुहूर्त आ रहे हैं। इसके बाद नंबवर माह में देवउठनी एकादशी से 15 दिसंबर के बीच कुल 13 मुहूर्त होंगे।विशेष तो यह है कि इस वर्ष 2021 में वसंत पंचमी 16 फरवरी बसंत पंचमी पर शादी नही पायेगी उसके मुहुर्त नही है। वर्ष 2021 में शुक्र और गुरु के अस्त होने से विवाह के मुहुर्त आधे वर्ष तक नाम मात्र ही है। अप्रेल मई जून में अधिक हैं इसके बाद कम है।

ये हैं विवाह मुहुर्त

साल 2021 के विवाह मुहुर्त जनवरी माह में 18 तारीख,अप्रैल में 22, 24, 25, 26, 27, 28, 29, और 30तारीख है।वहीं मई माह में 1, 2, 7, 8, 9, 13, 14, 21, 22, 23, 24, 25, 26, 28, 29 और 30 को है। जून माह में 3, 4, 5, 16, 20, 22, 23, और 24 के है। जुलाई महिने में 1, 2, 7, 13 और 15 तक है | इसंके बाद नवंबर माह में 15, 16, 20, 21, 28, 29 और 30 को है ।वही साल के अंत में दिसंबर माह में सिर्फ 1, 2, 6, 7, 11 और 13 को है।