ब्रेकिंग
हरदा: पूर्व सरपंच के घर सोने चांदी के आभूषण सहित लाखो रुपए की चोरी, 12 ताले तोड़े , एसपी पहुंचे गांव... Big breaking news: भूकंप से हिली धरती घबराये लोग निकले घरो से बाहर :   सुबह 6 बजे अचानक हिली धरती ह... नकली सिगरेट बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़: छापामार कार्यवाही में 52 लाख की गोल्ड फ्लेक नकली सिगरेट... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 22 जुलाई 2025 का राशिफल जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे हरदा: खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण कर खाद्य पदार्थों के सैम्पल लिये जिले में आज से प्रारम्भ होगा दस्तक अभियान ! 16 सितम्बर तक जिले के 69922 बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण ... हरदा पुलिस की मुहिम—नशे के खिलाफ जागरूकता की लहर , विद्यालयों और कॉलेजों में नशे के विरुद्ध चला जनज... हरदा: भारतीय किसान संघ मांग किसानों को लाइन में खड़ा करना बंद करें हंडिया : हंडिया पुलिस स्कूलों में जाकर छात्र छात्राओं को बता रहे नशे के दुष्परिणाम,  नशे से दूरी है ... हरदा: मंडी में मूंग फसल बेचकर जा रहे व्यापारी के ट्रक से 11 लाख की चोरी ,48 घंटों में पुलिस ने किया ...

विक्की कौशल और सारा अली खान ने खत्म की अनटाइटल्ड फिल्म के इंदौर शेड्यूल की शूटिंग

नई दिल्ली। विक्की कौशल और एक्ट्रेस सारा अली खान बीते दिसंबर से इंदौर में अपनी आगामी अनटाइटल्ड फिल्म की शूटिंग में व्यस्त थे। जिसकी कई तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। अब शनिवार को शारिब हाशमी ने अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर की हैं। जिसमें सारा अली खान, विक्की कौशल समेत पूरी क्रू टीम नजर आ रही है।

इन तस्वीरों को देख कर मालूम होता है कि फिल्म कलाकारों और क्रू मेंबर्स ने फिल्म के पहले शेड्यूल को खत्म कर लिया है। शारिब हाशमी द्वारा शेयर इन तस्वीरों में फिल्म निर्देशक लक्ष्मण उकेटा, अभिनेता विक्की कौशल, सारा अली खान और फिल्म की पूरी टीम नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों को शेयर कर शारिब ने कैप्शन सभी की तारीफ करते हुए कैप्शन लिखा, इस खूबसूरत (अभी तक बिना टाइटल्ड वाली) फिल्म के सेट पर मैडॉक फिल्म्स और पूजा विजान द्वारा निर्मित एक ड्रीम टीम के साथ खूबसूरत यादें बनाईं।

सभी का किया धन्यवाद

- Install Android App -

अभिनेता ने आगे निर्देशक की तारीफ करते हुए लिखा, निर्देशक साहब लक्ष्मण उकेटा सर मतलब आपने दिल जीत लिया और विक्की कौशल अब मैं आपका और बड़ा फैन हो गया हूं। आपके सभी के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर कर खुद को सम्मानित महसूस कर रहा हूं।

सीखे नए इदौरी शब्द

शारिब ने डायलेक्ट कोच का धन्यवाद करते हुए लिखा, प्रतीक्षा जी नए-नए इंदौरी शब्द सीखने के लिए बहुत शुक्रिया और इस फिल्म की पूरी टीम का धन्यवाद जिन्होंने इस यात्रा को इतना सहज और यादगार बनाया।

वायरल हुई सेट के तस्वीर

बता दें कि हाल ही में सोशल मीडिया पर विक्की और सारा की एक तस्वीर वायरल हुई थी, जिसमें विक्की बाइक चलते दिख रहे हैं और सारा अली खान उनके पीछे बैठी हुई नजर आ रही हैं। इस तस्वीर के सोशल मीडिया पर आने के बाद एक शख्स ने फिल्म निर्मता के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी और कहा कि फिल्म में जिस बाइक का इस्तेमाल किया गया है, वो उसकी बाइक की नंबर प्लेट है और उनके नाम पर रजिस्ट्रर्ड है। इसका इस्तेमाल बिना उसकी अनुमति के किया गया है।