ब्रेकिंग
घोर कलयुग ! जमीन के टुकड़े के लिए भाई भाई का बना दुश्मन, रिटायर्ड आईएएस भाई पर जमीन हड़पने का लगा आर... सिवनी मालवा: बारिश ने खोली नगरपालिका की पोल, नालियों का गंदा पानी सड़कों पर बहा ! सड़कों पर फैला पान... हरदा : होमगार्ड जवान की लाश कलेक्टर कार्यालय में मिली, रात्रि गश्त में ड्यूटी पर तैनात था जवान!  मप्र में मंगलवार को 20 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट सड़क पर विचरण करने वाले निराश्रित पशुओं को गौशाला भिजवाएं : कलेक्टर श्री जैन ने बैठक में अधिकारियों ... शिवपुर पुलिस द्वारा अवैध गांजा बिक्री करने वाले हरदा के आरोपी को पकड़ा, 4 किलो गांजा सहित बाइक जब्त बागेश्वर धाम : दीवार गिरने से महिला श्रद्धालु की मौत गुरु पूर्णिमा के लिए धीरेंद्र शास्त्री ने की य... बड़ी खबर : बिहार में एक परिवार के 5 लोगो को जिंदा जलाया आदिवासी परिवार मे डायन होने का आरोप लगाया था... अब से किसी चौक चौराहे या सड़क पर महापुरुषों या अन्य की प्रतिमा नहीं लगेगी- हाई कोर्ट Aaj ka rashifal: आज दिनांक 8 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे

विद्याभारती ने लिया कुपोषित बच्चों के पोषण का संकल्प

मकड़ाई समाचार हरदा। विद्याभारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान द्वारा टिमरनी विकासखंड के गांव में कुपोषित बच्चों को उनके समग्र विकास के लिए पुष्य नक्षत्र के दिन 5 दिसंबर शनिवार को सुवर्णप्राशन औषधिका सेवन कराया गया। शिशु वाटिका विभाग की प्रशिक्षित दीदियों ने आंगनवाड़ी महिला कार्यकर्ताओं के सहयोग से निर्धारित 7 केंद्रों पर पहुंचकर भारतीय टीकाकरण सुवर्णप्राशन संस्कार कराया। टिमरनी विकासखंड के 141कुपोषित बच्चों को यह आयुर्वेदिक औषधि विद्याभारती द्वारा निशुल्क दी गई। विद्याभारती की नगरी ग्रामीण एवं जनजातीय शिक्षा में स्थितसरस्वती शिशु मंदिर में 7 केंद्र टिमरनी, छिपानेर, बाजनिया, सोडलपुर, टेमागांव, रहटगांव एवं जनजाति छात्रावास वन ग्राम कायदा शामिल थे। इन केंद्रों पर विद्याभारती के पदाधिकारियों ने पहुंचकर इस औषधि के दिव्य गुणों को विस्तार से बताया उन्होंने बताया कि सुवर्णप्राशन हमारे देश का भारतीय टीकाकरण है। हजारों वर्ष पूर्व हमारे पूर्वज इसका सेवन बच्चों के विकास के लिए करते थे। इससे शिशु का समग् विकास अर्थात शरीर मन बुद्धि एवं चित का विकास होता है। यह औषधि पुष्य नक्षत्र में ही दी जाती है क्योंकि यह नक्षत्र आरोग्य प्रदान करने वाला नक्षत्र होता है। यह नक्षत्र लगभग हर माह आता है। विद्याभारती के कार्यकर्ता हर माह इन निर्धारित केंद्रों पर इस औषधि का कुपोषित बच्चों के लिए निशुल्क वितरण करेंगे। यह संपूर्ण अभियान विद्या भारती मध्यभारत प्रांत के अध्यक्ष सुजीत शर्मा एवं हरदा जिला प्रमुख संतोष सेजगाय के मार्गदर्शन मैं होगा। आज के इस अभियान में डॉ विवेक भुस्कुटे, डॉ अमरदास गुर्जर, विनोद बोरसे, श्रीमती कृष्णा गौर, योगेश माकवे, श्रीमती मीणा दुबे, श्रीमती दीप्ति कुशवाह, श्रीमती शोभा वर्मा, श्रीमती सुरेखा विडोरिया, श्रीमती आशा कनेरिया, श्रीमती विजय श्री तिवारी, श्रीमती संध्या काजवे, टिमरनी विकासखंड की आंगनबाड़ी की महिला कार्यकर्ताये तथा 7 केंद्रों के प्रधानाचार्या का अविस्मरणीय योगदान रहा। छिपानेर एवं बाजनिया केंद्र पर हरदा जिले के प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता संदीप पटेल का भी मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। उन्होंने विद्या भारती के अधिकारियों से इस योजना को संपूर्ण जिले में लागू करने का निवेदन किया। सरस्वती शिशु मंदिर टिमरनी कुपोषित बच्चों की संख्या 26 ओषधि प्रभारी श्रीमती मीणा दुबे केंद्र प्रभारी संजय अग्रवाल केंद्र अधिकारी डॉ विवेक भुस्कुटे, छिपानेर केंद्र पर कुपोषित बच्चों की संख्या 17 औषधिप्रभारी श्रीमती दीप्ति कुशवाह केंद्र प्रभारी चंद्रकांत दुबे केंद्र अधिकारी निरंजन शर्मा, बाजनिया केंद्र कुपोषित बच्चों की संख्या 10 औषधि प्रभारी श्रीमती शोभा वर्मा केंद्र प्रभारी अनुपम सिंह यादव केंद्र अधिकारी निरंजन शर्मा, सोडलपुर केंद्र पर कुपोषित बच्चों की संख्या 14 श्रीमती सुरेखा विडोरिया केंद्र प्रभारी बाल कृष्ण बांके केंद्र अधिकारी डॉ अमरदास गुर्जर, टेमागांव केंद्र पर कुपोषित बच्चों की संख्या 07 औषधि प्रभारी श्रीमती आशा कनेरिया केंद्र प्रभारी प्रशांत सोनी केंद्र अधिकारी विनोद बोरसे, रहटगांव केंद्र पर कुपोषित बच्चों की संख्या 32 औषधि प्रभारीश्रीमती विजयश्री तिवारी केंद्र प्रभारी मनोहर तिवारी केंद्र अधिकारी श्रीमती कृष्णा गौर, छात्रावास कायदा केंद्र पर कुपोषित बच्चों की संख्या 35 औषधि प्रभारी श्रीमती संध्या काजवे, केंद्र प्रभारी संतोष यादव, केंद्र अधिकारी सुरजीत शर्मा आदि को बनाया गया।