मकड़ाई समाचार सिवनी मालवा। शहर विकास की तरफ बढ़ता जा रहा है हमारा शहर हर तरफ सुविधाओं की ओर बढ़ता जा रहा है। हमें छोटे-छोटे काम जिले पर निर्भर रहते थे, लेकिन अब हमारे शहर में ही होने लगे हैं। लेकिन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक अच्छी बिल्डिंग की कमी थी वह भी पूरी हो गई। लेकिन स्वास्थ्य सुविधा के नाम पर विशेषज्ञ डॉक्टर की कमी मशीनों की कमी बरकरार है। शहर के विधायक प्रेम शंकर वर्मा का इस ओर ध्यान आकर्षित किया गया तो उन्होंने बताया कि जल्दी स्वास्थ्य सुविधा पर ध्यान देकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों के लिए ईसीजी सोनोग्राफी मशीन की सुविधा की जाएगी। सोनोग्राफी की मशीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नहीं होने से डिलीवरी महिलाओं को होशंगाबाद 45 किलोमीटर जाना पड़ता है। जिससे महिलाओं को काफी परेशानी आती है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे अच्छी सुविधाओं के लिये विधायक प्रेम शंकर वर्मा से मांग की
वैश्य महासम्मेलन की जिला प्रभारी शहर की समाजसेवी जनहित के मामले में हमेशा आगे रहने वाली नीरू विनीत राठी ने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की बिल्डिंग में करोडो रूपये खर्च कर दिये। लेकिन जनता को जो सुविधा चाहिए वह नही मिल पा रही है। श्रीमति राठी ने शहर के विधायक प्रेम शंकर वर्मा से मांग की है की शहर का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डाक्टरों की कमी को दूर करने के लिये डाक्टरो के खाली पदो पर डाक्टरों की नियुक्ति की जाना चाहिए। स्वास्थ्य केंद्र पर मशीने उपलब्ध नही होने के कारण जनता को छोटी-छोटी सुविधाओं के लिये इधर-उधर प्राइवेट अस्पतालों में भटकना पडता है। यदि ईसीजी सोनोग्राफी छोटी-छोटी मशीनों की सुविधा मिल जाये तो नागरिकों को महानगरों की तरफ नहीं जाना पड़ेगा। काफी राहत होगी उन्होंने विधायक से मांग जनहित में मांग की है कि सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में जांच मशीनों की सुविधा देना चाहिए। अस्पताल मे सोनोग्राफी मशीन ई सी जी मशीन उपलब्ध कराना चाहिए।
इनका कहना है-
शहर के विधायक प्रेम शंकर वर्मा ने कहा कि आपने हमारा ध्यान आकर्षित किया है। हम जल्दी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में विशेषज्ञ डॉक्टर ईसीजी और सोनोग्राफी की व्यवस्था करेंगे ।
बीएमओ डॉ कांति भास्कर ने कहां की ईसीजी की मशीनों से हृदय रोग से संबंधित नागरिकों की जांच हो पाएगी। वही सोनोग्राफी मशीन से महिलाओं को जिला अस्पताल नहीं जाना पड़ेगा। नागरिक दिलीप अग्रवाल सुरेंद्र कुशवाहा ललित पाटिल ने कहा कि हमारे शहर में सुविधा होने से गरीब स्तर के लोगों को सुविधा मिलेगी जिससे उनका समय और पैसा दोनों बचेगा।