मकड़ाई समाचार उज्जैन। वर्षो से बंद पड़ी विनोद मिल की करीब 17 हैक्टेयर जमीन को शासन बेचना चाहता है।जिसके वह 9 हिस्से कर चुका है।चार हिस्से बिक चुके है,5 हिस्से बेचे जाना है।विनोद मिल की चाल में वर्षो सेे रह रहे लोग खाली नही करना चाहते थे।शासन के दबाब में उन्हे मकान खाली करना पड़ा नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्होने मकान की दीवारों पर उच्च शिक्षामंत्री डा.मोहन यादव और विधायक पारस जैन केे खिलाफ अपशब्द लिखें। बताया जा रहा है कि 160 में से 25 परिवार आगर रोड स्थित शिवांश एवेन्यू और 9 परिवार महाकाल एवेन्यू में खाली पड़े मल्टी में शिफ्ट हुए है। बताया जा रहा है कि इन परिवारो कोे आवास योजना का लाभ दिलाया जायेगा। बैंक से आसान किस्तो में आवास ऋण कराया जायेगा। सभी परिवार स्वयं ही मकान खाली कर दिए है।मकान से दरवाजे खिड़़क टिन आदि निकाल कर ले जा रहे है।मकान तुड़वाई का ठेका परिसंपत्ति विभाग ने किसी कोे दिया है। अन्य हिस्सेे बेचने की निविदा आमंत्रित की गई है।
बिनोद मिल की चाल का अपना मकान छोड़कर गया हर परिवार भविष्य की चुनौतियों से डरा, सहमा है। वित्तीय बचत या आय का अच्छा स्रोत न होने से कुछ के पास अभी भी सिर छुपाने को छत नहीं है। ऐसे में उन्होंने फुटपाथ पर डेरा डाल लिया है। बुरे वक्त के साथ सर्द मौसम की उन पर दोहरी मार पड़ रही है।