ब्रेकिंग
नाबालिग ने 4 वर्षीय मासूम की गला घोंट की हत्या: परिजनो को मासूम के साथ अप्राकृतिक कृत्य की आशंका पाकिस्तान भारत के हमले से बने घाव से उभर नही पा रहा:   बिलोचिस्तान में उठ रही स्वतंत्रता की मांग भारतीय मूल की अनीता आनंद बनी कनाडा की विदेश मंत्री!  खिरकिया: पंचायत सचिव की छत से गिरने से हुई मौत! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आपत्तिजनक पोस्ट शेयर करना, नपा नेता प्रतिपक्ष को पड़ा भारी, सिटी कोतवाल... प्रदेश की लाड़ली बहनों के खाते कल आयेंगे 1250 रूपये: गुरूवार को CM मोहन यादव सीधी से जारी करेंगे योज... सरकारी क्वार्टर मे मिली 4 लाशें! मृतक एक ही परिवार से पति पत्नि और बेटा बेटी थे। हत्या या आत्महत्या ... हरदा: ई-केवायसी की कार्यवाही पूर्ण करा लें अन्यथा खाद्यान्न लेने में होगी समस्या हरियाणा के हिसार में 39 बांग्लादेशी पकड़ाए, गैरकानूनी तरीके से रह रहे थे। नहीं मिले दस्तावेज मटका कुल्फ़ी खाने से 40 बच्चे हुए बीमार ,अस्पताल मे कराया भर्ती!  मुंडन कार्यक्रम मे शामिल होने परिज...

विनोेद मिल चाल खाली करते समय लोगो ने मकान की दीवारो पर मंत्रियोे के खिलाफ लिख निकाला गुस्सा

मकड़ाई समाचार उज्जैन। वर्षो से बंद पड़ी विनोद मिल की करीब 17 हैक्टेयर जमीन को शासन बेचना चाहता है।जिसके वह 9 हिस्से कर चुका है।चार हिस्से बिक चुके है,5 हिस्से बेचे जाना है।विनोद मिल की चाल में वर्षो सेे रह रहे लोग खाली नही करना चाहते थे।शासन के दबाब में उन्हे मकान खाली करना पड़ा नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्होने मकान की दीवारों पर उच्च शिक्षामंत्री डा.मोहन यादव और विधायक पारस जैन केे खिलाफ अपशब्द लिखें। बताया जा रहा है कि 160 में से 25 परिवार आगर रोड स्थित शिवांश एवेन्यू और 9 परिवार महाकाल एवेन्यू में खाली पड़े मल्टी में शिफ्ट हुए है। बताया जा रहा है कि इन परिवारो कोे आवास योजना का लाभ दिलाया जायेगा। बैंक से आसान किस्तो में आवास ऋण कराया जायेगा। सभी परिवार स्वयं ही मकान खाली कर दिए है।मकान से दरवाजे खिड़़क टिन आदि निकाल कर ले जा रहे है।मकान तुड़वाई का ठेका परिसंपत्ति विभाग ने किसी कोे दिया है। अन्य हिस्सेे बेचने की निविदा आमंत्रित की गई है।

- Install Android App -

बिनोद मिल की चाल का अपना मकान छोड़कर गया हर परिवार भविष्य की चुनौतियों से डरा, सहमा है। वित्तीय बचत या आय का अच्छा स्रोत न होने से कुछ के पास अभी भी सिर छुपाने को छत नहीं है। ऐसे में उन्होंने फुटपाथ पर डेरा डाल लिया है। बुरे वक्त के साथ सर्द मौसम की उन पर दोहरी मार पड़ रही है।