ब्रेकिंग
मूंग खरीदी की मांग सहित अन्य मांगों को लेकर एक माह से चल रहा धरना आज स्थगित हुआ, किसान आक्रोश मोर्चा... सिवनी मालवा: समय से स्कूल नहीं पहुँच रहे शिक्षक, प्रवेश उत्सव के बाद से ही शासकीय प्राथमिक शाला चांग... तलाकशुदा पति ने किया पत्नि से दुष्कर्म: पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने किया दुष्कर्म का मामला दर्ज  प्रभारी मंत्री श्री सारंग 4 जुलाई को हरदा जिले में एक दिवसीय प्रवास पर रहेंगे कलेक्टर श्री जैन ने लेपटॉप वितरण कार्यक्रम की व्यवस्थाओं का जायजा लिया पुलिस, राजस्व व खनिज विभाग का दल अवैध उत्खनन रोकने की कार्यवाही करें: कलेक्टर श्री जैन ने बैठक में द... सिराली: बहनोई और उसके दोनों बेटों ने महिला के साथ खेत में की मारपीट महिला का सिर फूटा। Today news: प्रदेश मे आज अति भारी बारिश का अलर्ट,  किस जिले में कब होगी बारिश पढ़िये थाने मे ले जाकर टीटीई से मारपीट कर लिखवाया राजीनामा Aaj ka rashifal: आज दिनांक 3 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे

विस्फोटक के साथ गिरफ्तार आरोपितों की जांच करने रतलाम पहुंची एनआइए की टीम

मकड़ाई समाचार रतलाम। राजस्थान के निंबाहेड़ा में विस्फोटक सामग्री के साथ रतलाम के आरोपितों को गिरफ्तार करने के मामले में एनआइए की टीम जांच के लिए रतलाम पहुंची है। सूत्रों के अनुसार एनआइए के अधिकारियों के साथ 20 से अधिक सदस्यों का दल रतलाम पहुंचा है इनमें राजस्थान एटीएस मध्य प्रदेश एटीएस के अधिकारी भी शामिल है। दल गिरफ्तार युवकों के अन्य साथियों के बारे में भी जानकारी जुटा रहा है और यह भी पता लगाने का प्रयास कर रहा है कि गिरफ्तार आरोपितों के तार किन आतंकियों से जुड़े है?

- Install Android App -

उल्लेखनीय है कि 30 मार्च 2022 को निंबाहेड़ा से राजस्थान पुलिस ने कार में जयपुर की तरफ जा रहा है रतलाम के रहने वाले आरोपित सैफू उर्फ सैफुल्ला, अल्तमश और जुबेर को विस्फोटक सामग्री के साथ गिरफ्तार किया था। उनके पास 12 किलो विस्फोटक सामग्री बम बनाने संबंधी उपकरण जप्त किए गए थे। इसकी खबर फैलने के बाद रतलाम पुलिस ने इनके तीन अन्य साथियों को हिरासत में लेकर राजस्थान पुलिस और एटीएस को सौंपा था। मास्टरमाइंड आरोपित इमरान खान सहित चार अन्य आरोपियों को बाद में गिरफ्तार कर कड़ी पूछताछ की गई।

आरोपितों को पुलिस रिमांड पर लेने के बाद राजस्थान और मध्य प्रदेश एटीएस की टीम रतलाम पहुंची थी और आरोपियों के ठिकानों और उनके साथियों के बारे में जांच की थी। वहीं जिला प्रशासन ने पुलिस के साथ मिलकर आरोपितों के अवैध निर्माण को भी ध्वस्त कर दिया था। सूत्रों का कहना है कि इस मामले में तीन चार अन्य आरोपितों की भी राजस्थान एटीएस और पुलिस को तलाश है। जो अभी तक गिरफ्तार नही हो पाए है। उनकी तलाश में कई जगह दबिश दी गई लेकिन वे नहीं मिले।