वैशाख माह की सतुआ अमावस्या पर मां नर्मदा में हजारों भक्तों ने लगाई आस्था की डुबकी, सत्तू का किया दान
मकड़ाई समाचार हंडिया। धार्मिक नगरी हंडिया में गुरुवार को सूरज की पहली किरण के साथ नर्मदा भक्तों ने सभी प्रमुख घाटों पर वैशाख माह की सतुआ अमावस्या पर हजारों की संख्या में मां नर्मदा में डुबकी लगाकर पवित्र स्नान किया इस अवसर पर सत्तू का दान किया गया इसी कारण आज की अमावस्या को सतूआ अमावस्या के नाम से जाना जाता है आज लोगों के मन में सूर्य ग्रहण का भी संशय बना हुआ था लेकिन पंडित अभिषेक शर्मा ने बताया कि वर्ष का पहला सूर्य ग्रहण का प्रभाव अपने देश में नहीं पड़ेगा इसी कारण नर्मदा क्षेत्र के सभी मंदिरों में लोगों ने पूजा-पाठ अभिषेक पूजन आरती की एवं भगवान रिद्धनाथ और सिद्धनाथ महादेव पर जल अभिषेक कर पुण्य लाभ अर्जित किया।