वैैनचालक कोे कट्टा अड़ाकर बदमाशो ने किया अपहरण,पुुलिस को अब तक नही मिला कोेई सुराग वैैनचालक कोे कट्टा अड़ाकर बदमाशो ने किया अपहरण,पुुलिस को अब तक नही मिला कोेई सुराग
मकड़ाई्र समाचार ग्वालियर |मुरार थाना क्षेत्र के अंतर्गत बड़ागांव इलाके में रहने वाला परमाल सिंह माहौर वेन चलाता है। बुधवार शाम को वह वैन में कोचिंग के बच्चों को लेकर जा रहा था। वह में सवार बच्चों को घर छोड़ने के लिए जा रहा था। जैसे ही बड़ा गांव पुल के पास यह लोग पहुंचे तो दो बाइक पर सवार होकर चार बदमाश आए और व्हेन को ओवरटेक कर रोक लिया इसके बाद वैन चालक बरकट्ठा लाकर उसे अगवा कर अपने साथ ले गए। वैन चालक मूल रूप से बिजौली के गांव का रहने वाला है जहां उसने कुछ लोगों से पैसे ले रखे हैं। रात को भी यही कहानी सामने आई थी कि पैसों के लेनदेन पर उसे आए दिन धमकियां मिलती थी। जिसके कारण बहुत परेशान रहता था। रात को सीएसपी मुरार ऋषिकेश मीणा संदेहियों से पूछताछ की। परिवार वालों ने इन्हीं लोगों पर अपहरण का संदेह जताया था। इसके चलते पुलिस ने रात को अपराध का मामला दर्ज कर लिया। इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने तीन टीमों को लगाया है, इसमें क्राइम ब्रांच की टीम भी शामिल है|