मकड़ाई समाचार जबलपुर। लंबे समय से टीकाकरण की मांग करने वाले बिजली कर्मी कोरोना टीका लगवाने की मांग कर रहे थे। जिसकी शुरुआत नगर संभाग पश्चिम से हुई है। पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए कोरोना वैक्सीन सहज ढंग से उपलब्ध कराने के लिए पश्चिम संभाग के कार्यपालन यंत्री हिमांशु अग्रवाल ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी रत्नेश कुरारिया संयुक्त रूप से मिलकर नगर संभाग पश्चिम में शिविर लगाया। जहां पर भारी संख्या में बिजली कर्मी परिवार संग टीका लगवाने पहुंचे।
ठेका श्रमिकों को भी मिला लाभ : अधीक्षण यंत्री शहर सुनील त्रिवेदी पांचों संभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों को वैक्सीनेशन एक ही स्थान पर कराना चाहते हैं। विक्टोरिया अस्पताल से टीका लगाने के लिए टीम भेजी गई। जो अधीक्षण यंत्री कार्यालय रवाना कर दी गई। वहां पर कार्यपालन यंत्री हिमांशु अग्रवाल ने विक्टोरिया हॉस्पिटल के स्टाफ का स्वागत किया। पश्चिम संभाग के सभी कर्मचारी एवं अधिकारियों को दो दिवसीय शिविर के माध्यम से वैक्सीनेशन उपलब्ध कराया है कल से दूसरे अन्य संभागों के कर्मचारी भी मिशन कंपाउंड पहुंचकर वैक्सीनेशन कराया। सबसे अहम बात है कि ठेका श्रमिक एवं अन्य मेंटेनेंस विभाग के कर्मचारी भी इस सुविधा का लाभ लिया। वे अपने परिवार के सदस्यों को भी लेकर वैक्सीनेशन स्थल पर पहुंचे। इस अवसर पर अधीक्षण यंत्री सुनील त्रिवेदी एवं कार्यपालन यंत्री हिमांशु अग्रवाल, नीलाभ श्रीवास्तव जिला संयोजक, एसके पचौरी, जुबेर खान आदि उपस्थित रहे। हिमांशु अग्रवाल ने बताया कि बिजली कर्मियों के लिए संभाग में पहला शिविर लगा है जिसका लाभ ज्यादा से ज्यादा बिजली कर्मियों ने उठाया है। उन्होंने जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को इसके लिए आभार व्यक्त किया है।