ब्रेकिंग
Bhopal harda: राजपूत छात्रावास में हुई दुर्भाग्यपूर्ण  घटना के संदर्भ में भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने मुख... बीएचआरसी टीम की नई मानवीय पहल: जरुरतमंदों के लिए कपड़ों का वितरण अभियान किया शुरू, जरूरतमंदों को कपड... हरदा में ऑटो रिक्शा रैली के माध्यम से दिया गया नशा मुक्ति का संदेश 19 साल में भी दुकान बिक्री की राशि जमा नहीं चेहरा देखकर कार्रवाई कर रही हरदा नगर पालिका – बकायेदारों... भारत और ब्रिटेन ने मुक्त व्यापार समझौते पर किए हस्ताक्षर हरदा लायंस क्लब ने हरियाली अमावस्या पर किया पौधारोपण  सीबीएसई बोर्ड के क्षेत्रीय निदेशक विकास अग्रवाल ने स्कूल संचालक से की अभद्रता हरदा: सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की जान बचायें और 25 हजार रूपये पायें मुंबई ट्रेन ब्लास्ट : सभी 12 दोषियों को बरी करने पर रोक रूस : 50 यात्रियों को ले जा रहा विमान क्रैश

शादी करो नहीं तो गोली मार दूंगा.., सिरफिरे युवक की धमकी से युवती परेशान

सिरफिरे युवक ने युवती का आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने और शादी नहीं करने पर गोली मारने तक की धमकी दी

बिहार : एक तरफा प्यार में एक सिरफिरे आशिक की हरकत ने युवती को परेशान कर दिया है। सिरफिरे युवक ने युवती के इंकार पर सीधी धमकी दे डाली। उसने युवती का आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने और शादी नहीं करने पर गोली मारने तक की धमकी दी है, जिससे युवती का परिवार घबराया हुआ है। वहीं पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया है।

- Install Android App -

गोविंदनगर थाना क्षेत्र में एक सिरफिरे ने रिश्तेदार की बेटी से शादी करने का दबाव बनाया। युवती से इन्कार करने पर उसने धोखे से आपत्तिजनक फोटो खींच ली और परिवार व रिश्तेदारों को वायरल कर शादी न करने पर गोली मारकर खुद भी मर जाने की धमकी दी। पीडि़ता ने आरोपित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। युवती ने बताया कि उनके मौसा के भाई का बेटा अक्सर घर आता था। इस दौरान उससे बातचीत होती थी, लेकिन वह सनकी था। छोटी-छोटी बातों पर गुस्सा कर अजीब हरकतें करता था।

इस दौरान उसने धोखे से उसकी आपत्तिजनक फोटो मोबाइल से खींच ली थी। उसने शादी का प्रस्ताव रखा, लेकिन उसे जब मना किया तो फोटो दिखा ब्लैकमेल करने लगा। उसने कहा, शादी नहीं करोगी तो फोटो वायरल कर बदनाम कर देगा। इन्कार करने पर उसने फोटो परिवार और रिश्तेदारों को भेज दी। जब नाराजगी जताई तो उसने कहा कि अगर शादी नहीं करोगी तो गोली मार देगा और खुद भी मर जाएगा। थाना प्रभारी रोहित तिवारी ने बताया कि युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है।