ब्रेकिंग
हंडिया: हरदा में भारत शौर्य तिरंगा यात्रा को लेकर हंडिया में भाजपा ने बैठक कर बनाई रणनीति, क्या बोले... Sirali: असामाजिक तत्वों ने शिव मंदिर में मूर्तियों को किया खंडित सिराली पुलिस ने FIR दर्ज की! आरोपिय... मगरधा: गरीब आदिवासियों को मालगुजार ने वर्षों पहले रहने खाने को दी जमीन , अब मालगुजार की चौथी पीढ़ी न... हंडिया: हंडिया की नालियों में नहीं हंडिया की सड़कों पर बहता है गंदा पानी।पुख़्ता इंतजाम नहीं होने से ... Harda BIG news: लोगों के ऊपर गंदगी डालकर पैसे लूटने वाले नायडू गैंग का मुख्य आरोपी आकाश पिता गोपी ना... कर्नल सोफिया मामले में मंत्री विजय शाह पर मानपुर थाने में एफआईआर दर्ज! हाई कोर्ट के आदेश का पालन कर ... नाबालिग ने 4 वर्षीय मासूम की गला घोंट की हत्या: परिजनो को मासूम के साथ अप्राकृतिक कृत्य की आशंका पाकिस्तान भारत के हमले से बने घाव से उभर नही पा रहा:   बिलोचिस्तान में उठ रही स्वतंत्रता की मांग भारतीय मूल की अनीता आनंद बनी कनाडा की विदेश मंत्री!  खिरकिया: पंचायत सचिव की छत से गिरने से हुई मौत!

शादी के 10 साल बाद आंगनवाड़ी सेविका को गैर मर्द से हुआ प्यार, पति लगा रहा थाने के चक्कर

पति का कहना है कि बीते कुछ दिनों से उसकी पत्नी देर रात किसी अनजान व्यक्ति से काफी देर तक मोबाइल पर बात करती थी

बिहार : बिहार के वैशाली में शादी के 10 साल बाद आंगनबाड़ी सेविका अपने घर से फरार हो गई है। पति का कहना है कि उसकी पत्नी किसी अनजान व्यक्ति से देर तक मोबाइल से बात किया करती थी। जिसका विरोध करने पर कई तरह की धमकी भी दिया करती थी। खबर के अनुसार जंदाहा थाना क्षेत्र के जंदाहा बाजार निवासी एक विवाहिता अपने बच्चे के साथ घर से गायब हो गई। इस मामले में जंदाहा बाजार निवासी मो. जसीम ने नगर थाना हाजीपुर के पोखरा मोहल्ला निवासी अपने ससुर मो. मुख्तार एवं अपनी सास एवं साला के विरुद्ध जंदाहा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। पति का कहना है कि बीते कुछ दिनों से उसकी पत्नी तमन्ना रिजवी देर रात किसी अनजान व्यक्ति से काफी देर तक मोबाइल पर बात करती थी। जिसका विरोध करने पर विभिन्न प्रकार की धमकी देती थी।

- Install Android App -

दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि इनकी शादी 10 वर्ष पूर्व हाजीपुर के पोखरा मोहल्ला निवासी मो. मुख्तार की पुत्री तमन्ना रिजवी से हुई थी। उसे एक 2 वर्ष का पुत्र एवं 7 वर्ष की पुत्री है। दोनों का दांपत्य जीवन सुख-शांति से बीत रहा था। पति का कहना है कि घर से भागने के बाद मोबाइल पर उसकी पत्नी का फोन आया तथा कहा गया कि अब उसकी खोजबीन नहीं करें, अब वह बहुत दूर जा चुकी है। वह उसके साथ अथवा अपने माता-पिता के साथ नहीं रहेगी।

उसकी पत्नी आंगनबाड़ी सेविका के रूप में काम करती है तथा बीते छह अप्रैल को आंगनबाड़ी को लेकर काम के बहाने अपने घर से निकली उसके बाद वापस नहीं आई। उसकी बच्ची अपने नाना-नानी के घर पर रहती थी उसे भी अपने साथ ले गई है। जब मो. जसीम अपने ससुराल जाकर पूछताछ की तो ससुराल वालों द्वारा इसकी कोई जानकारी नहीं होने की बात बताते हुए कानूनी सहारा लेने की बात कही। दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि उनकी पत्नी अपने माता-पिता एवं भाई के निर्देश पर किसी के साथ छुप कर रह रही है। जंदाहा थाना पुलिस मामले की अनुसंधान में लगी है।