ब्रेकिंग
बानापुरा में बाबा खाटू श्याम के भजनों पर झूमे श्रद्धालु , हजारों श्याम प्रेमियों को बाबा का श्याम क... हरदा: स्वरोजगार योजनाओं में लक्ष्य अनुसार प्रकरण स्वीकृत कराएं   कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में दिए न... खिरकिया: सर्व सेन समाज के ब्लॉक अध्यक्ष राजेश वर्मा नियुक्त  हरदा: प्रायवेट डॉक्टर्स को जिला प्रशासन हर संभव सहयोग करेगा खेती किसानी: महाविद्यालय में निर्मित जैविक केंचुआ खाद का निरामया ब्रांड नाम से लॉन्च हरदा नगर पालिका: भ्रष्टाचार का अड्डा, ईओडब्ल्यू तक पहुंचा मामला जांच शुरू , सीएमओ की कार्यप्रणाली पर... हरदा: खंडवा नर्मदापुरम जिले के 8 बदमाश रात के अंधेरे में बना रहे थे डकैती की योजना, मुखबिर की सूचना ... हरदा: PWD एसडीओ मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए सरपंच संघ, सचिव संघ और जयश का प्रदर्शन। देखे वीडियो PM Kisan Yojana Applying Process: पीएम किसान योजना में नए आवेदन हुए शुरू, ऐसे करे फार्म जमा मिलेंगे ... प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना: युवाओं के लिए टॉप कंपनियों में नौकरी करने का मौका यहां जाने जरूरी पात्...

शादी के 10 साल बाद आंगनवाड़ी सेविका को गैर मर्द से हुआ प्यार, पति लगा रहा थाने के चक्कर

पति का कहना है कि बीते कुछ दिनों से उसकी पत्नी देर रात किसी अनजान व्यक्ति से काफी देर तक मोबाइल पर बात करती थी

बिहार : बिहार के वैशाली में शादी के 10 साल बाद आंगनबाड़ी सेविका अपने घर से फरार हो गई है। पति का कहना है कि उसकी पत्नी किसी अनजान व्यक्ति से देर तक मोबाइल से बात किया करती थी। जिसका विरोध करने पर कई तरह की धमकी भी दिया करती थी। खबर के अनुसार जंदाहा थाना क्षेत्र के जंदाहा बाजार निवासी एक विवाहिता अपने बच्चे के साथ घर से गायब हो गई। इस मामले में जंदाहा बाजार निवासी मो. जसीम ने नगर थाना हाजीपुर के पोखरा मोहल्ला निवासी अपने ससुर मो. मुख्तार एवं अपनी सास एवं साला के विरुद्ध जंदाहा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। पति का कहना है कि बीते कुछ दिनों से उसकी पत्नी तमन्ना रिजवी देर रात किसी अनजान व्यक्ति से काफी देर तक मोबाइल पर बात करती थी। जिसका विरोध करने पर विभिन्न प्रकार की धमकी देती थी।

- Install Android App -

दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि इनकी शादी 10 वर्ष पूर्व हाजीपुर के पोखरा मोहल्ला निवासी मो. मुख्तार की पुत्री तमन्ना रिजवी से हुई थी। उसे एक 2 वर्ष का पुत्र एवं 7 वर्ष की पुत्री है। दोनों का दांपत्य जीवन सुख-शांति से बीत रहा था। पति का कहना है कि घर से भागने के बाद मोबाइल पर उसकी पत्नी का फोन आया तथा कहा गया कि अब उसकी खोजबीन नहीं करें, अब वह बहुत दूर जा चुकी है। वह उसके साथ अथवा अपने माता-पिता के साथ नहीं रहेगी।

उसकी पत्नी आंगनबाड़ी सेविका के रूप में काम करती है तथा बीते छह अप्रैल को आंगनबाड़ी को लेकर काम के बहाने अपने घर से निकली उसके बाद वापस नहीं आई। उसकी बच्ची अपने नाना-नानी के घर पर रहती थी उसे भी अपने साथ ले गई है। जब मो. जसीम अपने ससुराल जाकर पूछताछ की तो ससुराल वालों द्वारा इसकी कोई जानकारी नहीं होने की बात बताते हुए कानूनी सहारा लेने की बात कही। दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि उनकी पत्नी अपने माता-पिता एवं भाई के निर्देश पर किसी के साथ छुप कर रह रही है। जंदाहा थाना पुलिस मामले की अनुसंधान में लगी है।