पवन प्रजापत –
मनावर : महाविद्यालय में विश्व स्तनपान सप्ताह के अंतर्गत महिला बाल विकास टीम द्वारा महाविद्यालय में छात्राओं एवं महिला प्राध्यापकों को जागरूकता से संबंधित व्याख्यान दिया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की आराधना के साथ हुआ l अतिथि तो का स्वागत किया गया l इस अवसर पर एक निबंध प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। महिला बाल विकास अधिकारी सी.डी.पी.ओ सुश्री कविता मंजारे के द्वारा विद्यार्थियों को स्तनपान की महत्ता से परिचित कराया। साथ ही यह भी बताया गया कि शिशु के जन्म के 6 माह तक स्तनपान कराना जरूरी होता है क्योंकि इसी के माध्यम से उसे पोषक आहार की प्राप्ति होती है जिससे उसका शारीरिक और मानसिक विकास स्वस्थ रहता है। कार्यक्रम का संचालन डॉ. प्रगति जैन एवं आभार महिला सुरक्षा समिति व उत्पीड़न समिति की प्रभारी डॉ. नूतन राजपूत के द्वारा दिया गया। कार्यक्रम में समस्त महिला प्राध्यापक उपस्थित रहे।