सुनील पटल्या गुर्जर बेड़िया। एनटीपीसी के आरएंडआर विभाग द्वारा शासकीय हायर सेकंडरी विद्यालय बेड़ियां में मंगलवार को सेनेटरी नेपकिन वेंडीग मशीन का शुभारंभ मुख्यातिथि अहिल्या महिला मंडल की अध्यक्षता श्रीमती अर्चना कनोजिया व संकुल प्राचार्य एसके कानुड़े की उपस्थिति में किया गया। वही उपस्थित एनटीपीसी के अधिकारियों द्वारा छात्रोंओ को पढ़ाई व मेहनत कर मुकाम हासिल करने का हौसला दिया गया। प्राचार्य श्री कानुड़े ने अहिल्या मंडल से स्कूल में वाटर कूलर की मांग की है वही एनटीपीसी के अधिकारियों व महिला मंडल से समय समय पर स्कूल में विद्यार्थियों को मार्गदर्शन के लिए आग्रह किया गया। श्रीमती कनोजिया ने बताया कि एनटीपीसी द्वारा शासकीय डिग्री कॉलेज सनावद, बड़वाह व शासकीय कन्या डिग्री कॉलेज खरगोन में भी सेनेटरी नेपकिन वेंडीग मशीन लगाई जा रही है। स्कूल की होनहार छात्रा मालती जादव को पुरुष्कृत किया गया। अहिल्या महिला मंडल कि अर्चना यादव, राधिका राव, प्रीति भारद्वाज एवं आरएंडआर विभाग के अन्य अधिकारी का स्कूल के स्टाप द्वारा बुक्स देकर स्वागत किया गया। इस दौरान एनटीपीसी के बीके थोरात, शिक्षक एनएस वर्मा, संजीव पवाँर, दीपक पटेल, गोपाल चौरे, राजेश मीणा, युवराज सलामे, सहित छात्राएं उपस्थित थी।
ब्रेकिंग