भोपाल– शनिवार को आदर्श प्रांतीय संविदा प्रेरक शिक्षक संघ के प्रदेश सचिव कैलाश वर्मा ने बताया कि प्रदेश संरक्षक राजू जाट सिरोही,अध्यक्ष सुनील सिंह राजपूत के नेतृत्व में आगामी 5 सितंबर शिक्षक दिवस पर नीलम पार्क डी मार्ट के सामने जहांगीराबाद भोपाल पर प्रदेश के 24 हजार साक्षरता संविदा प्रेरक शिक्षक की सेवा बहाली की आस लगाए प्रेरक महापंचायत बुलाए जाने हेतु भाजपा समर्पित सभा आयोजित की जाएगी।
कैलाश वर्मा ने बताया कि प्रदेश के हजारों निष्कासित संविदा प्रेरक शिक्षक मामाजी से सेवा बहाली की गुहार लगाने भोपाल पहुंचेंगे। संरक्षक राजू जाट सिरोही ने कहा कि भाजपा संगठन के पदाधिकारियों व मुख्यमंत्री जी एवं मंत्रियों, कर्मचारी कल्याण समिति के अध्यक्ष, अन्य कर्मचारियों के संगठन के अध्यक्ष आदि को आमंत्रण पत्र देकर कार्यक्रम में आने के लिए आग्रह किया जायेगा।