ब्रेकिंग
मूंग खरीदी की मांग सहित अन्य मांगों को लेकर एक माह से चल रहा धरना आज स्थगित हुआ, किसान आक्रोश मोर्चा... सिवनी मालवा: समय से स्कूल नहीं पहुँच रहे शिक्षक, प्रवेश उत्सव के बाद से ही शासकीय प्राथमिक शाला चांग... तलाकशुदा पति ने किया पत्नि से दुष्कर्म: पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने किया दुष्कर्म का मामला दर्ज  प्रभारी मंत्री श्री सारंग 4 जुलाई को हरदा जिले में एक दिवसीय प्रवास पर रहेंगे कलेक्टर श्री जैन ने लेपटॉप वितरण कार्यक्रम की व्यवस्थाओं का जायजा लिया पुलिस, राजस्व व खनिज विभाग का दल अवैध उत्खनन रोकने की कार्यवाही करें: कलेक्टर श्री जैन ने बैठक में द... सिराली: बहनोई और उसके दोनों बेटों ने महिला के साथ खेत में की मारपीट महिला का सिर फूटा। Today news: प्रदेश मे आज अति भारी बारिश का अलर्ट,  किस जिले में कब होगी बारिश पढ़िये थाने मे ले जाकर टीटीई से मारपीट कर लिखवाया राजीनामा Aaj ka rashifal: आज दिनांक 3 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे

शिवराज सिंह चौहान की कोरी घोषनाएं, भाजपा नेता दे रहे गुंडे मवालियों को संरक्षण – कांग्रेस

हरदा : जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओम पटेल एवं पूर्व विधायक डॉ आर के दोगने ने संयुक्त रूप से प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर कोरी घोषणाएं करने एवं जनता के पैसे का दुरुपयोग कर अपनी पार्टी के प्रमोशन करने का आरोप लगाया नेताद्वय द्वारा आरोप लगाते हुए कहा गया कि शिवराज सिंह अपनी एवं अपनी पार्टी के प्रमोशन के लिए जनता के टेक्स के पैसों का दुरुपयोग करते हुए दस करोड़ से अधिक खर्च किए गए सात सौ से अधिक बसे प्रदेश के अन्य जिलों से मंगाकर सचिवों को टारगेट देकर एवं भोली भाली माताओ बहनों को झूठ बोलकर ठूस ठूस कर सभा स्थल पर लाया गया था सभा मे शिवराज सिंह चौहान द्वारा झूठी एवं कोरी घोषणाएं की गई वास्तव मे रेत अवैध उत्खनन, जुआ – सट्टा, क्रिकेट ऑनलाइन सट्टा, एवं गुंडे मवालियों को संरक्षण चरम पर हैं एवं इन सभी को भारतीय जनता पार्टी के नेताओं विधायक मंत्री का संरक्षण प्राप्त हैं पूर्व मे शिवराज सिंह चौहान के द्वारा खिरकिया शासकीय महा विघालय, कृषि महा विघालय, हरदा कृषि मंडी को ‘ए’ क्लास, हरदा को स्मार्ट सिटी बनाना, खिरकिया हरदा मसनगांव मे ओवर ब्रिज की घोषणा की थी परंतु आज दिनांक तक सभी कोरी साबित होती दिखाई दे रही हैं।

- Install Android App -

वास्तव मे युवाओं के लिए जिले मे कोई भी रोजगार के अवसर नहीं हैं न ही कोई ओधयोगिक क्षेत्र स्थापित हुआ, खिरकिया क्षेत्र मे मूंग हेतु नहर का पानी का न देना, किसानों से समर्थन मूल्य पर उपज बेचने के एवज मे पैसों की मांग, रहटगांव को नगर परिषद बनाने, राजाबरारी की लीज़ खत्म कर टिमरनी के युवाओं के लिए खेल मेदान देने, रहटगांव मे बंद पड़ी कृषि मंडी को चालू कराने, गंजाल मोरन डेम के काम को चालू करने जैसी जिले की मूलभूत समस्याओं को लेकर कुछ नहीं कहा ।

सच तो यह हैं कि शिवराज सिंह चौहान हरदा जिले की मूलभूत आवश्यकताओं के विषय मे जानकारी नहीं हैं और जिले के विधानसभाओं के केवल अपराधियों को संरक्षण देने एवं कमीशन खोरी मे लगे हुए हैं उनके द्वारा हरदा टिमरनी दोनों विधानसभाओं की जनता हेतु कोई सकारात्मक पहल इतने वर्षों मे नहीं की।