मकड़ाई समाचार बिलासपुर |स्वच्छ भारत मिशन योजना के तहत ग्राम पंचायत लखराम के सब्जी बाजार के पास निर्मित सार्वजनिक सुलभ शौचालय 24 घंटे बंद रहता है। शौचालय के दरवाजों में ताला लटक रहा है। इसके चलते शौचालय का उपयोग नहीं हो रहा है। इसके कारण बाजार आने वाली महिलाओं को सबसे ज्यादा परेशानी होती है।
ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधि के सहमति से ताले लगाए गए हैं।शासन ने लाखों रुपये खर्च कर ग्राम पंचायत लखराम के सब्जी बाजार में शौचालय का निर्माण कराया गया, लेकिन पिछले दो साल से दरवाजे में ताले लटक रहे हैं। आसपास के आठ से ज्यादा ग्राम पंचायत के लोग खरीदारी करने पहुंचते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि सरपंच के पति की ही मनमानी चलती है। शौचालय बनने के बाद से सरपंच पति द्वारा शौचालय पर ताला जड़ दिया गया है।