ब्रेकिंग
मप्र बिग न्यूज: भारी बारिश की संभावना को देखते हुये कलेक्टर ने जारी किया आदेश सिवनी मालवा: शराब ठेकेदार ने नियमों को ताक में रखकर बिना अनुमति पंचायत क्षेत्र में खोल दी अवैध शरा... हंडिया में मुहर्रम का पर्व बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। पुलिस प्रशासन के द्वारा किए गए थे पुख़्... हरदा दुखद खबर: पति ने शराब के लिए मांगे पत्नी से रुपए, नहीं देने पर पत्नी को उतार दिया मौत के घाट मप्र के शहडोल में भारी बारिश से हाहाकार: रेलवे स्टेशन, जिला अस्पताल, सड़कें और घरों में भी भराया बार... हरदा: डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सपनों को साकार कर रही केंद्र की मोदी सरकार -राजेश वर्मा  गुर्जर समाज हरदा के द्वारा मेद्यावी छात्र सम्मान एवं छात्रवृति वितरण कार्यक्रम  कार्यक्रम आज Aaj ka rashifal: आज दिनांक 6 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे भव्य चातुर्मास सत्संग का आयोजन आज से: निकलेगी हनुमान मंदिर से विशाल वाहन रैली एवं ग्राम चौतलाय से कल... हरदा : टिमरनी जनपद पंचायत क्षेत्र के एक सचिव ने जहरीला पदार्थ खाया, इलाज के दौरान मौत, प्रताड़ित करन...

संभागायुक्त श्री तिवारी ने तहसील कार्यालय खिरकिया और सिराली का औचक निरीक्षण किया

राजस्व महाभियान के तहत की गई कार्यवाही की जानकारी ली।

- Install Android App -

हरदा / नर्मदापुरम संभाग के कमिश्नर श्री के. जी. तिवारी ने गुरुवार को खिरकिया पहुंचकर तहसील कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने नायब तहसीलदार न्यायालय और तहसीलदार न्यायालय का निरीक्षण किया और निर्देश दिए कि राजस्व न्यायालयों में पारित आदेशो का राजस्व अभिलेखों में आवश्यक रूप से अमल कराया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि राजस्व प्रकरणों को आरसीएमएस पोर्टल पर अनिवार्य रूप से दर्ज किया जाए। इस दौरान उपायुक्त राजस्व श्री गणेश जायसवाल, एसडीएम खिरकिया श्री संजीव नागू तथा तहसीलदार खिरकिया राजेंद्र पवार, सिराली तहसीलदार श्री आर के झरवडे सहित अन्य राजस्व अधिकारी भी मौजूद थे।
कमिश्नर श्री तिवारी ने नक्शा तरमीम और ई केवाईसी की गति बढ़ाने के निर्देश भी उपस्थित राजस्व अधिकारियों को दिए। उन्होंने निरीक्षण के दौरान निर्देश दिए  कि राजस्व न्यायालय के प्रकरणों में आरसीएमएस पोर्टल के माध्यम से ही तारीख लगाई जाए। उन्होंने कहा कि रीडर आईडी पर कोई भी प्रकरण एक भी दिन लंबित न रहे। उन्होंने तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों को निर्देश दिए कि राजस्व प्रकरणों में आदेश पारित करने के बाद एक तारीख आदेश का भू अभिलेख में अमल करने के लिए आवश्यक रूप से दी जाए। उन्होंने कहा कि राजस्व न्यायालय के आदेश का भू अभिलेखों में अमल हो, यह पीठासीन अधिकारी स्वयं सुनिश्चित करें। उसके बाद ही प्रकरण नस्तीबद्ध करें। कमिश्नर श्री तिवारी ने सिराली राजस्व न्यायालय के दोनों रीडरों द्वारा राजस्व विभाग के निर्देशों का विधिवत पालन न करने पर उनके विरुद्ध कार्यवाही के निर्देश दिए।