ब्रेकिंग
बानापुरा में बाबा खाटू श्याम के भजनों पर झूमे श्रद्धालु , हजारों श्याम प्रेमियों को बाबा का श्याम क... हरदा: स्वरोजगार योजनाओं में लक्ष्य अनुसार प्रकरण स्वीकृत कराएं   कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में दिए न... खिरकिया: सर्व सेन समाज के ब्लॉक अध्यक्ष राजेश वर्मा नियुक्त  हरदा: प्रायवेट डॉक्टर्स को जिला प्रशासन हर संभव सहयोग करेगा खेती किसानी: महाविद्यालय में निर्मित जैविक केंचुआ खाद का निरामया ब्रांड नाम से लॉन्च हरदा नगर पालिका: भ्रष्टाचार का अड्डा, ईओडब्ल्यू तक पहुंचा मामला जांच शुरू , सीएमओ की कार्यप्रणाली पर... हरदा: खंडवा नर्मदापुरम जिले के 8 बदमाश रात के अंधेरे में बना रहे थे डकैती की योजना, मुखबिर की सूचना ... हरदा: PWD एसडीओ मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए सरपंच संघ, सचिव संघ और जयश का प्रदर्शन। देखे वीडियो PM Kisan Yojana Applying Process: पीएम किसान योजना में नए आवेदन हुए शुरू, ऐसे करे फार्म जमा मिलेंगे ... प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना: युवाओं के लिए टॉप कंपनियों में नौकरी करने का मौका यहां जाने जरूरी पात्...

सकरी सड़क होने से खेत में पलटी स्कूल बस, तीन बच्चे घायल, ग्रामीणों ने डेढ़ घंटे किया प्रदर्शन

मकड़ाई समाचार बालाघाट, वारासिवनी। रामपायली थाना के ग्राम झाड़गांव में मेंढ़की मार्ग पर शुक्रवार को सुबह साढ़े सात बजे स्कूली बस पलटने से तीन बच्चे घायल हो गए। घायल बच्चों का मौके पर ही प्राथमिक उपचार करवाया गया। इधर, दुर्घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क किनारे खेत वालों पर सड़क तक खेत की बंधी को बढ़ाने की बात कहते हुए डेढ़ घंटे प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन की जानकारी मिलने पर वारासिवनी और रामपायली थाना से पुलिस बल के अलावा तहसीलदार ने मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाला।

प्रदर्शनकारियों ने बताया कि ग्राम झाड़गांव से मेंढ़की मार्ग पर खेत है। यहां हर साल खेती की बंधी की मिट्टी काटे जाने की वजह से सड़क तक पहुंच गई है। ऐसे में सड़क निर्माण तो किया गया है लेकिन सड़क सकरी हो गई है। शुक्रवार को वारासिवनी के एक निजी स्कूल की बस ग्राम डोंगरमाली, बिटोड़ी, मेंढकी से बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी, तभी बस झाड़गांव पहुंची थी। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे वाहन को देखकर ड्राइवर ने बस को बीच सड़क से किनारे करने का प्रयास किया। ताकि दोनों वाहन निकल जाएं, लेकिन सड़क सकरी होने की वजह से बस सड़क से उतरकर पूर्व सरपंच मोहेंद मुन्ना नगपुरे के खेत में जाकर पलट गई। प्रदर्शनकारियों की मांग थी कि सड़क सकरी होने से यह दुर्घटना हुई है, इसके लिए यहां से अतिक्रमण को मुक्त करना चाहिए।इसी मांग को लेकर सुबह 11 बजे से सड़क चौड़ीकरण किए जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन शुरू किया गया। इसकी जानकारी लगने पर रामपायली थाना प्रभारी सुनील बिनोरिया, वारासिवनी थाना प्रभारी शंकर सिंह चौहान और तहसीलदार राजेंद्र टेकाम मौके पर पहुंचे, जिन्होंने ग्रामीणों को समझाइश दी, तब जाकर साढ़े 12 बजे बंद हो गया।

- Install Android App -

ग्रामीणों ने बच्चों को निकाला बस से बाहर

घटना के वक्त आसपास खेतों में धान की मिसाई का कार्य कर रहे किसानों ने तत्काल दौड़ कर बस में फंसे बच्चों एवं ड्राइवर को बाहर निकाला गया, जिसमें दक्ष पिता आत्माराम लिल्हारे कक्षा पांचवीं निवासी ग्राम डोंगरमाली, गजेंद्र पिता तानुलाल लिल्हारे कक्षा नवमी निवासी ग्राम झाड़गांव व आयुष पिता दिलीप मसखरे कक्षा पांचवीं ग्राम डोंगरमाली को मामूली चोटें आई हैं। घटना के समय बस में पांच स्कूली बच्चे सवार थे, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद परिजनों द्वारा तीनों बच्चों को उपचार के लिए बालाघाट के चिकित्सालय रेफर किया गया है।

ग्राम झाड़गांव में स्कूली बस पलटने से उसमें सवार पांच बच्चे में से तीन बच्चे घायल हो गए। सड़क सकरी होने से वाहन क्रास नहीं हो पा रहे थे। सड़क से खेत लगा है इसके लिए सड़क सकरी बनी है। ग्रामीणों ने सड़क चौड़ीकरण की मांग को लेकर प्रदर्शन किया गया।मौके पर जाकर को समझाइश दी गई। -शंकर सिंह चौहान, थाना प्रभारी वारासिवनी।