ब्रेकिंग
जिंदगी और मौत के बीच झूलता आदिवासी युवक, रेफर मरीज को रात 2 बजे तक नहीं मिली एम्बुलेंस इंदौर में बारिश के बीच निकली भव्य तिरंगा यात्रा, देशभक्ति के नारों से गूंजा शहर भोपाल में गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया में क्लोरीन गैस का रिसाव तीर्थदर्शन योजना का विस्तार होगा: सीएम सोना 500 रुपये टूटकर 1,01,020 रुपये प्रति 10 ग्राम पर, चांदी स्थिर मध्य प्रदेश में 15 अगस्त से बंद होगी Dial 100 सेवा, नई सुविधा को CM मोहन यादव देंगे हरी झंडी मप्र में 64 लाख अमीर उठा रहे BPL का राशन हरदा: 7 यात्री बस, 2 मेजिक पर चालानी कार्यवाही व एक वाहन जप्त किया !  RTO बोले यादव बस पर भी हुई का... गैस पीड़ितों के मुआवजे को लेकर हाईकोर्ट में 22 सितंबर को सुनवाई पार्वती नदी में बहा मासूम, बचाने कूदी मां भी डूबी, बेटा अब तक लापता

सड़क पर आईईडी लगाकर विष्फोट की घटनाओं में शामिल दो नक्सली गिरफ्तार

मकड़ाई समाचार सुकमा। छत्तीसगढ़ के नक्स्ल प्रभावित बस्तर क्षेत्र में मोर्चे पर सुरक्षा बल के जवानों को लगातार सफलता मिल रही है। सुकमा जिले के चिंतलनार थाना क्षेत्र के रायगड़ा के जंगलों में ऑपरेशन पर गए जवानों ने दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया। पूछताछ करने पर पता चला कि दोनों बारुदी सुरंगे बिछाने और आईईडी इन्प्लांट में माहिर हैं और क्षेत्र में कई जगहों पर आईईडी विष्फोट में इनका हाथ रहा है। दोनों को गिरफ्तारी के बाद न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।

- Install Android App -

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक चिंतलनार थाना से जिला बल, कोबरा 201 के जवान रायगड़ा इलाके की सर्चिंग पर गए थे। जहां जवानों को आता देख दो संदिग्ध भागने व छुपने की कोशिश कर रहे थे। जवानों ने घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। वही पूछताछ के दौरान दोनों ने आईईडी लगाने व ग्रामीणों को घायल करने के मामलों में शामिल थे। उन्होंने पूछताछ में अपनी पहचान कवासी जोगा व बारसे कला मिलिशिया सदस्य के तौर पर बताई है। रिकार्ड से पता चला की क्षेत्र में आईईडी ब्लास्ट की कई घटनाओं में वे शामिल रहे हैं और पिछले कई वर्षों से नक्सल संगठन में काम कर रहे हैं।

बस्तर में अब नक्सलवाद अपनी अंतिम सांसें गिन रहा है। यहां सुरक्षा बलों और पुलिस की लगातार कार्रवाईयों से नक्सलियों के हौसले अब पस्त पड़ने लगे हैं। आए दिन मुठभेड़ों में नक्सली मारे जा रहे हैं, इसके अलावा कई गिरफ्तार हो रहे हैं। बहुत से नक्सल संगठन सदस्य लगातार आत्म समर्पण भी कर रहे हैं। इसके अलावा अब नक्सलियों में आपसी फूट भी सामने आ रही है और वे आपस में भी भिड़ कर एक- दूसरे को मौत के घाट उतार रहे हैं।