ब्रेकिंग
किसान कांग्रेस ने मूंग खरीदी वाले वेयर हाउस पहुंचकर किया निरीक्षण। कई जगह मिली अनियमितता, किसान कांग... हंडिया: मत्स्याखेट प्रतिबंध के दौरान भी कर रहे मत्स्याखेट और फेसबुक स्टेटस पर भी डाल रहे, अनजान प्रश... हरदा: महिलाओं को आर्थिक सशक्त करने के लिए ‘एक बगिया मां के नाम’ उपयोजना शुरू हरदा: टिमरनी में यूनुस शाह ने कावड यात्रीयो के विषय में विवादित पोस्ट डाली, बजरंग दल के कार्यकर्ता ... मध्य प्रदेश का मौसम: आज 29 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट !  नर्मदपुरम सम्भाग में भी भारी बारिश हो स... सिराली के युवक का आरोप बुजुर्ग महिला दो व्यापारीयो के साथ मिलकर मकान और दुकान खाली कराने का दबाव बना... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 16 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है। आपके भाग्य के सितारे टिमरनी: 5 करोड़ की लागत से टिमरनी में बनेगा जनपद पंचायत भवन।  हार्ट अटैक: किशोरी रील बनाकर दोपहर को सोई तो उठी नही जिले में पर्याप्त मात्रा में उर्वरकों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए!  कलेक्टर श्री जैन ने बैठक में अ...

सड़क पर पड़ी 11केवी लाइन के करंट से एक महिला की मौत, ग्रामीण झुलसा

करंट का झटका लगने से पीछे सवार एक महिला दूर जा फिकने से बाल-बाल बची

- Install Android App -

मकड़ाई समाचार नरसिंहपुर। जिले के ग्राम कुड़ी में शुक्रवार की सुबह सड़क पर टूटी पड़ी 11केवी लाइन के करंट से एक बाइक चालक गंभीर रूप से झुलस गया वहीं पीछे सवार एक महिला की करंट से जलकर मौत हो गई। जबकि करंट का झटका लगने से पीछे सवार एक महिला दूर जा फिकने से बाल-बाल बची। करंट के कारण बाइक को भी नुकसान हो गया। हादसे की खबर जब गांव के लोगों को लगी तो उन्होंने बिजली की आपूर्ति बंद कराई। मौके पर पहुंची बरमान पुलिस ने मामले में मर्ग कायम किया है।

घटना में बताया जाता है कि शुक्रवार को बरमान चौकी के ग्राम हिरनपुर नयाटोला निवासी एक ग्रामीण के साथ दो महिलाएं गुलाल लगाने के लिए नजदीकी ग्राम कुड़ी गए हुए थे। जब बाइक सवार लौटकर अपने घर आ रहे थे इसी दौरान सड़क पर पहले से टूटकर गिरे 11केवी लाइन के तार की चपेट में आ गए। बाइक के पहिए जैसे ही तार पर पड़े तो अचानक तीनों को झटका लगा जिससे बाइक पर पीछे सवार महिला दूर जा फिकी जबकि बीच में बैठी महिला एवं बाइक चालक बुरी तरह झुलस गए। जिससे महिला की मौके पर ही मौत हाे गई जबकि चालक अचेत हो गया। घटना में बाल-बाल बची महिला ने जब मदद के लोगों को आवाज लगाई तो मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने विद्युत केंद्र को सूचना देकर बिजली की आपूर्ति बंद कराई साथ ही करंट से मृतका एवं बाइक में लगी आग को बुझाया। तत्काल पुलिस की मदद से घायल को इलाज के लिए करेली स्वास्थ्य केंद्र भेजा जहां से जिला अस्पताल और फिर जबलपुर रेफर किया गया। बरमान पुलिस ने बताया कि मृतका की पहचान कलाबाई पति रामचरण भरिया 55 वर्ष के रूप में की गई है जबकि घायल ग्रामीण एवं जो महिला बची है उसके नाम पता किए जा रहे हैं। घटना की गंभीरता को देखते हुए घायल को तत्काल स्वास्थ्य केंद्र भेजे जाने से उनकी जानकारी दर्ज नहीं की जा सकी थी।