ब्रेकिंग
इंदौर में बारिश के बीच निकली भव्य तिरंगा यात्रा, देशभक्ति के नारों से गूंजा शहर भोपाल में गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया में क्लोरीन गैस का रिसाव तीर्थदर्शन योजना का विस्तार होगा: सीएम सोना 500 रुपये टूटकर 1,01,020 रुपये प्रति 10 ग्राम पर, चांदी स्थिर मध्य प्रदेश में 15 अगस्त से बंद होगी Dial 100 सेवा, नई सुविधा को CM मोहन यादव देंगे हरी झंडी मप्र में 64 लाख अमीर उठा रहे BPL का राशन हरदा: 7 यात्री बस, 2 मेजिक पर चालानी कार्यवाही व एक वाहन जप्त किया !  RTO बोले यादव बस पर भी हुई का... गैस पीड़ितों के मुआवजे को लेकर हाईकोर्ट में 22 सितंबर को सुनवाई पार्वती नदी में बहा मासूम, बचाने कूदी मां भी डूबी, बेटा अब तक लापता पाक ने फिर की नापाक हरकत, घुसपैठ कराने की गोलीबारी, जवान शहीद

सड़क पर पड़ी 11केवी लाइन के करंट से एक महिला की मौत, ग्रामीण झुलसा

करंट का झटका लगने से पीछे सवार एक महिला दूर जा फिकने से बाल-बाल बची

- Install Android App -

मकड़ाई समाचार नरसिंहपुर। जिले के ग्राम कुड़ी में शुक्रवार की सुबह सड़क पर टूटी पड़ी 11केवी लाइन के करंट से एक बाइक चालक गंभीर रूप से झुलस गया वहीं पीछे सवार एक महिला की करंट से जलकर मौत हो गई। जबकि करंट का झटका लगने से पीछे सवार एक महिला दूर जा फिकने से बाल-बाल बची। करंट के कारण बाइक को भी नुकसान हो गया। हादसे की खबर जब गांव के लोगों को लगी तो उन्होंने बिजली की आपूर्ति बंद कराई। मौके पर पहुंची बरमान पुलिस ने मामले में मर्ग कायम किया है।

घटना में बताया जाता है कि शुक्रवार को बरमान चौकी के ग्राम हिरनपुर नयाटोला निवासी एक ग्रामीण के साथ दो महिलाएं गुलाल लगाने के लिए नजदीकी ग्राम कुड़ी गए हुए थे। जब बाइक सवार लौटकर अपने घर आ रहे थे इसी दौरान सड़क पर पहले से टूटकर गिरे 11केवी लाइन के तार की चपेट में आ गए। बाइक के पहिए जैसे ही तार पर पड़े तो अचानक तीनों को झटका लगा जिससे बाइक पर पीछे सवार महिला दूर जा फिकी जबकि बीच में बैठी महिला एवं बाइक चालक बुरी तरह झुलस गए। जिससे महिला की मौके पर ही मौत हाे गई जबकि चालक अचेत हो गया। घटना में बाल-बाल बची महिला ने जब मदद के लोगों को आवाज लगाई तो मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने विद्युत केंद्र को सूचना देकर बिजली की आपूर्ति बंद कराई साथ ही करंट से मृतका एवं बाइक में लगी आग को बुझाया। तत्काल पुलिस की मदद से घायल को इलाज के लिए करेली स्वास्थ्य केंद्र भेजा जहां से जिला अस्पताल और फिर जबलपुर रेफर किया गया। बरमान पुलिस ने बताया कि मृतका की पहचान कलाबाई पति रामचरण भरिया 55 वर्ष के रूप में की गई है जबकि घायल ग्रामीण एवं जो महिला बची है उसके नाम पता किए जा रहे हैं। घटना की गंभीरता को देखते हुए घायल को तत्काल स्वास्थ्य केंद्र भेजे जाने से उनकी जानकारी दर्ज नहीं की जा सकी थी।