ब्रेकिंग
मप्र में मंगलवार को 20 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट सड़क पर विचरण करने वाले निराश्रित पशुओं को गौशाला भिजवाएं : कलेक्टर श्री जैन ने बैठक में अधिकारियों ... शिवपुर पुलिस द्वारा अवैध गांजा बिक्री करने वाले हरदा के आरोपी को पकड़ा, 4 किलो गांजा सहित बाइक जब्त बागेश्वर धाम : दीवार गिरने से महिला श्रद्धालु की मौत गुरु पूर्णिमा के लिए धीरेंद्र शास्त्री ने की य... बड़ी खबर : बिहार में एक परिवार के 5 लोगो को जिंदा जलाया आदिवासी परिवार मे डायन होने का आरोप लगाया था... अब से किसी चौक चौराहे या सड़क पर महापुरुषों या अन्य की प्रतिमा नहीं लगेगी- हाई कोर्ट Aaj ka rashifal: आज दिनांक 8 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे गंभीर मरीजों को रेफर करने पीएम श्री एम्बुलेंस सेवा का संचालन प्रदेश सहित जिले में संचालित Live maa narmda: मां नर्मदा का रौद्र रूप देखे वीडियो, लगातार हो रही बारिश से तेजी से बढ़ रहा जलस्तर रेत का अवैध परिवहन कर ले जा रहे 2 ट्रेक्टर ट्राली करताना पुलिस ने पकड़ी। केस दर्ज

सनकी प्रेमी ने ली प्रेमिका की जान, सिर पर हथौड़ा मारकर की हत्या, फिर की खुदकुशी

दोनों के बीच 12 साल से प्रेम संबंध था, दोनों का विवाह नहीं हुआ था

रायपुर। छत्‍तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के पुरानी बस्ती इलाके में दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां एक युवक ने देर रात एक युवती पर ब्‍लेड के बाद सिर पर हथौड़े से हमलाकर हत्या कर दी। हत्या के बाद युवक ने खुद भी फांसी लगाकर आत्‍महत्‍या कर ली। बताया जा रहा है कि मृतक कमलेश कुमार साहू और अर्चना साहू के बीच प्रेम संबंध था। युवक ने शक में देर रात प्रेमिका की हत्या कर दी। जानकारी के अनुसार मृतका डायल 112 में कार्य कर रही थी। वहीं युवक भी दुर्ग के पुलगांव स्थित विद्युत विभाग में कार्यरत था। यह पूरा मामला पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र का है।

- Install Android App -

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार मृतक कमलेश कुमार साहू जो कि इस प्रकरण में मृतिका का हत्यारा है। पुलिस को मौके से प्रेमी का लिखा सुसाइड नोट मिला है। प्रेमी ने लिखा जाना लेख हैं उक्त सुसाइड नोट के अनुसार कमलेश और मृतिका अर्चना साहू दोनों के बीच 12 साल से प्रेम संबंध था। दोनों का विवाह नहीं हुआ था। दोनों एक ही ग्राम फेकारी थाना उतई के रहने वाले हैं। मृतिका अर्चना विगत 5 वर्षों से डायल 112 में काल टेकर की नौकरी कर रही है। मृतक कमलेश का भी लगातार रायपुर में उसके पास आना जाना रहा है। विगत कुछ समय से कमलेश को अर्चना और एक अन्य व्यक्ति के बीच संबंधों को लेकर शक था। जिस कारण वह बहुत ज्यादा परेशान था।

इसी शक में कमलेश ने 12-13 जुलाई की रात लगभग 3:30 बजे को अर्चना के पुरानी बस्ती के किराए के मकान में अर्चना साहू को हथौड़े व ब्लेड से मारकर हत्या कर दी। इसके बाद स्वयं भी फांसी से लटक कर आत्महत्या कर ली। अर्चना के पड़ोसियों ने इस घटना को देखा व अर्चना को बचाने व मृतक को समझाने की कोशिश की परंतु कमलेश ने कमरा बंद कर अर्चना की हत्या कर स्वयं फांसी लगा लिया।

पड़ोसियों से घटना की जानकारी मिलने पर थाना पुरानी बस्ती टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई, जहां मृतिका के कमरे का दरवाजा खोलने पर मृतिका व आरोपी मृतक दोनों मृत अवस्था में मिले। प्रकरण में अग्रिम वैधानिक कार्यवाही जारी है।