ब्रेकिंग
कमिश्नर ने हाई स्कूल भरलाय का निरीक्षण किया, विद्यार्थियों का शैक्षणिक स्तर सुधारने के दिए निर्देश लायंस क्लब हरदा सिटी ने दो बेटियों की जमा की फीस ट्रंप के 'डेड इकोनॉमी' बयान पर राहुल गांधी का समर्थन क्या ट्रंप के आरोपों पर चुप रहेंगे प्रधानमंत्री: खड़गे रूस में 16 घंटे में 125 से ज्यादा झटके, फटा ज्वालामुखी रूस ने ट्रंप को दिखाया ठेंगाः यूक्रेन में बरसीं मिसाइलें भारत-रूस रिश्तों पर फिर भड़के डोनाल्ड ट्रंप बारिश से उखडऩे लगी सडक़ें...निर्माण की खुलने लगी पोल सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में छात्र परिषद के चुनाव संपन्न, शर्मा निर्वाचित गुना में बाढ़ के बाद जन आक्रोश : सैकड़ों नागरिकों ने किया चक्काजाम

सबरीमाला विवाद पर बोले शाह- भक्तों के साथ चट्टान की तरह खड़ी है BJP

भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने शनिवार को कन्नूर में भाजपा दफ्तर का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने सबरीमाला मंदिर का मुद्दा उठाते हुए केरल सरकार पर जमकर हमला बोला। शाह ने कहा कि कन्नूर में 120 कार्यकर्ताओं ने बलिदान दिया। उनके इस बलिदान को हम व्यर्थ नहीं जाने देंगे।
भाजपा अध्यक्ष ने दावा किया कि देश में हमारी विचारधारा की जीत सुनिश्चित होगी। भाजपा केरल के भक्तों के साथ चट्टान की तरह खड़ी है। यअप्पा भक्तों का दमन हो रहा है। कोर्ट ऐसी ही आदेश दें जिसका पालन हो सके।
बता दें कि शाह की यात्रा पार्टी के आंदोलन के चलते भी हुई जहां उच्चतम न्यायालय ने अपने फैसले में सबरीमाला में भगवान अयप्पा मंदिर में सभी उम्र की महिलाओं के प्रवेश की इजाजत दे दी थी, जहां सदियों पुरानी परंपरा के अनुसार 10 से 50 वर्ष की उम्र के बीच की सभी महिलाओं को प्रवेश की इजाजत नहीं है।
पिछले मासिक पूजा के लिए मंदिर के पांच दिवसीय उद्घाटन के दौरान निलाक्कल और पंबा में पुलिस की लाठीचार्ज में सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ता घायल हो गए थे। भाजपा नेताओं ने केरल की स्थित पर आपातकाल जैसा आरोप लगाया है क्योंकि पुलिस रक्तपात में विरोध प्रदर्शन को समाप्त करने के प्रयास में लगी हुई है। पुलिस ने हिंसा में शामिल आरोपी 210 लोगों के लिए लुकआउट नोटिस जारी किया है।