समर्थन मूल्य पर चना खरीदी आज से बंद, हरदा में बैंक खाते से आधार लिंक नहीं होने से कई किसानों का अटका पेमेंट, खरीदा एक लाख 30 हजार 566 मीट्रिक टन चना
मकड़ाई समाचार हरदा। हरदा जिले सहित पूरे प्रदेश में समर्थन मूल्य पर चल रही चना खरीदी मंगलवार खत्म हो गई है। हरदा जिले में चना खरीदी में अभी तक 28 हजार 735 किसानों से 1 लाख 30 हजार 566 मीट्रिक टन चना खरीदा की जा चुका है। जिसमें शासन ने किसानों को 676 करोड़ रुपए का भुगतान कर दिया है। लेकिन इसके बावजूद भी किसानों के बैंक खातों से आधार लिंक न होने के कारण अब भी सैकड़ों किसानों को समर्थन मूल्य पर बेची गई फसल का भुगतान अभी तक नहीं हो पाया है। जिसमें कई छोटे किसान भी शामिल है जो अपनी फसल के भुगतान के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगा रहे हैं।
बेड़ी के 100 किसानों का पैसा वापस चला गया
इस मामले को लेकर अधिकारियों का कहना है कि जिन किसानो खातों में चना बेचने के बाद भुगतान नही पहुच पाया है उन्हें जल्द से जल्द दिलाने के लिए प्रयास कर उनके खाते आधार से लिंक करवाए जा रहे है।कई किसान चना बेचने के बाद का भुगतान न होने से परेशान हो रहे हैं। किसानों का कहना है कि उपज बेचने के 1 माह बाद भी भुगतान नहीं हुआ है। बैंक से आधार लिंक हो गया पर कुछ नहीं हुआ। जिले के ग्राम बेड़ी के लगभग 100 किसानों का भुगतान समिति की तकनीकी गड़बड़ी से वापस चला गया है। इन किसानों ने सोनतलाई समिति में चना बेचा था। किसानों ने बताया कि आगामी सोयाबीन फसल के लिए बीज दवा खरीदना है। परेशानी हो रही है। किसानों की जा रही समर्थन चना खरीदी आज समाप्त हो गई है।
31 हजार 476 किसानों ने कराया था पंजीयन
जिले में 91 हजार 945 हेक्टेयर में चने का उत्पादन हुआ था। जिसमें से 31 हजार 476 किसानों ने चना बेचने के लिए 75 हजार 592 हेक्टेयर रकबे का पंजीयन करवाया था। समर्थन मूल्य चना खरीदी में 1 लाख 51 हजार 184 मीट्रिक टन का लक्ष्य रखा गया था। जिसके मुकाबले सहकारी समितियों में लगभग 86 प्रतिशत चना खरीदी हो चुकी है।
शासन को भेजेंगे पत्र: कृषि उपसंचालक
कृषि उपसंचालक एमपीएस चंद्रावत ने बताया कि किसानों के भुगतान के लिए शासन से प्रतिदिन पेमेंट बैंक खातों में ट्रांसफर किया जा रहा है। कुछ किसान जिनका भुगतान तकनीकी खामी के चलते नहीं हो पाया है। उनके लिए शासन को पत्र भेजे जा रहे हैं।