ब्रेकिंग
Budget 2025: क्या PM Kisan की राशि बढ़कर ₹10,000 होगी? किसानों को बजट से मिल सकती है बड़ी राहत! कलयुगी छोटे भाई ने बुजुर्ग बड़े भाई और बुजुर्ग बेबा बहन के साथ की धोखाधड़ी, बुजुर्ग भाई बहन जनसुनवाई... Ladki Bahin Yojana: December की किस्त कब आएगी? मुख्यमंत्री ने दी बड़ी खुशखबरी! जनकल्याण शिविरों का आयोजन जारी: "प्रशासन गांव की ओर" अभियान के तहत ग्रामीणों को उनके गांव में ही उपल... नर्मदा पेडल फेस्ट’’ के तहत रविवार को नागरिकों ने की साइकिलिंग सुश्री भारती किशोरी के मुखारबिंद से हो रही नानीबाई के मायरे की कथा वैश्य महासम्मेलन की टिमरनी तहसील इकाई की वार्षिक बैठक का हुआ आयोजन टिमरनी में कांग्रेसियों द्वारा अमित शाह की फोटो पर गेट वेल सुन मामू लिखकर गुलाब के फूल भेंट किए! हरदा: कुमुद ने जीता वर्ल्ड चेम्पियनशिप कराटे गोल्ड मेडल, हरदा जिले का नाम किया रोशन पुलिस लाइन हरदा में नशा एक अभियान जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन । नुक्कड़ नाटक के जरिये भी पुलिस बल...

समर्थन मूल्य पर चना खरीदी आज से बंद, हरदा में बैंक खाते से आधार लिंक नहीं होने से कई किसानों का अटका पेमेंट, खरीदा एक लाख 30 हजार 566 मीट्रिक टन चना

मकड़ाई समाचार हरदा। हरदा जिले सहित पूरे प्रदेश में समर्थन मूल्य पर चल रही चना खरीदी मंगलवार खत्म हो गई है। हरदा जिले में चना खरीदी में अभी तक 28 हजार 735 किसानों से 1 लाख 30 हजार 566 मीट्रिक टन चना खरीदा की जा चुका है। जिसमें शासन ने किसानों को 676 करोड़ रुपए का भुगतान कर दिया है। लेकिन इसके बावजूद भी किसानों के बैंक खातों से आधार लिंक न होने के कारण अब भी सैकड़ों किसानों को समर्थन मूल्य पर बेची गई फसल का भुगतान अभी तक नहीं हो पाया है। जिसमें कई छोटे किसान भी शामिल है जो अपनी फसल के भुगतान के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगा रहे हैं।

बेड़ी के 100 किसानों का पैसा वापस चला गया

इस मामले को लेकर अधिकारियों का कहना है कि जिन किसानो खातों में चना बेचने के बाद भुगतान नही पहुच पाया है उन्हें जल्द से जल्द दिलाने के लिए प्रयास कर उनके खाते आधार से लिंक करवाए जा रहे है।कई किसान चना बेचने के बाद का भुगतान न होने से परेशान हो रहे हैं। किसानों का कहना है कि उपज बेचने के 1 माह बाद भी भुगतान नहीं हुआ है। बैंक से आधार लिंक हो गया पर कुछ नहीं हुआ। जिले के ग्राम बेड़ी के लगभग 100 किसानों का भुगतान समिति की तकनीकी गड़बड़ी से वापस चला गया है। इन किसानों ने सोनतलाई समिति में चना बेचा था। किसानों ने बताया कि आगामी सोयाबीन फसल के लिए बीज दवा खरीदना है। परेशानी हो रही है। किसानों की जा रही समर्थन चना खरीदी आज समाप्त हो गई है।

- Install Android App -

31 हजार 476 किसानों ने कराया था पंजीयन

जिले में 91 हजार 945 हेक्टेयर में चने का उत्पादन हुआ था। जिसमें से 31 हजार 476 किसानों ने चना बेचने के लिए 75 हजार 592 हेक्टेयर रकबे का पंजीयन करवाया था। समर्थन मूल्य चना खरीदी में 1 लाख 51 हजार 184 मीट्रिक टन का लक्ष्य रखा गया था। जिसके मुकाबले सहकारी समितियों में लगभग 86 प्रतिशत चना खरीदी हो चुकी है।

शासन को भेजेंगे पत्र: कृषि उपसंचालक

कृषि उपसंचालक एमपीएस चंद्रावत ने बताया कि किसानों के भुगतान के लिए शासन से प्रतिदिन पेमेंट बैंक खातों में ट्रांसफर किया जा रहा है। कुछ किसान जिनका भुगतान तकनीकी खामी के चलते नहीं हो पाया है। उनके लिए शासन को पत्र भेजे जा रहे हैं।