मकड़ाई समाचार हरदा; सरकार द्वारा किया गया समर्थन मूल्य पर मूंग खरीदी का वादा किया जा रहा है। लेकिन किसानों को अब सरकार पर भरोसा नही रहा। आज भी किसान परेशान है। सरकार उनके मूंग नही खरीद रही है।आज किसानो को अपना घर खर्चे कर्ज चुकाने के लिए रुपया चाहिए। घर परिवार में रुपयो की कमी के चलते किसान अभी बहुत निराश हो गया है।सरकार की नीति रीति समझ के परे है।किसान मंडी में अपना अनाज लेकर पहुंच रहे है तो वहां पर समर्थन मूल्य पर खरीदी नही होना तकनीकि समस्या आदि का हवाला दिया जाता हैं।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश में किसानों से मूँग की खरीदी 15 जून 2021 से प्रारंभ होगी । भारत सरकार द्वारा मध्यप्रदेश के लिए मूँग की खरीदी का लक्ष्य और समर्थन मूल्य निर्धारित किया गया है। इसमें मूँग का समर्थन मूल्य 7196 रूपये प्रति क्विटंल निर्धारित किया गया हैं इस प्रकार सरकार ने समर्थन मूल्य पर खरीदी पर लंबे लंबे भाषण सुनाए है मगर आज किसानो का दर्द और समस्या नही समझ पा रहे हैं। इधर कृषि मंत्री कमल पटेल भी किसानो को सिर्फ्र दिलासा दे रहें हैं। आज किसान कर्ज में डूबता जा रहा हैं। समय पर अपनी उपज का रुपया मिले तो सही जगह पर काम आए आज किसान की मजबूरी हो गई है कि वह मूंग को अडतियो को औने पौने दाम पर बेचे यह स्थिति आज जिले में टिमरनी हरदा खिरकिया सभी जगह हैं। जहां मंडी के बाहर के लोगो को मूंग कम कीमत करीब 6200में बेचना पड़ रहा है। जहां किसान को करीब 1000-800 रुपये का घाटा प्रति क्विंटल हो रहा है ऐसे एक ट्राली पर करीब 38000 रुपये का घाटा हो रहा है।बिना लायसेंस लिए ये व्यापारी किसानो को ठगने मेें बाज नही आते हैं तुलाई में डंडी मारना और कम कीमत में खरीदना इनका काम है। किसान हमेशा से छला जाता रहा है कभी व्यापारियों तो कभी अधिकारियो द्वारा किसानी अब लाभ का धंधा नही रहा ।