ब्रेकिंग
कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद को हाईकोर्ट से लगा तगड़ा झटका बिना पिलर के खड़ी टंकी की दीवार गिरी, 3 मजदूरों की मौत रायपुर में 19 अगस्त से मांस-मटन की बिक्री पर बैन सीएम डॉ. यादव ने पीएम मोदी से की भेंट, भोपाल मेट्रो उद्घाटन में आमंत्रण बारिश से निखर गया मध्य प्रदेश का मिनी गोवा, पहुंच रहे टूरिस्ट संसद परिसर में विपक्ष का जोरदार प्रदर्शन, एसआईआर और वोट चोरी मुद्दे पर सरकार को घेरा भोपाल: मीट से भरा वाहन जब्त, गोकशी के विरोध में 80 फीट रोड पर हंगामा सोना-चांदी में तेजी, लेकिन रिकॉर्ड स्तर से अब भी नीचे शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हंडिया पुलिस ने 7 पेटी अवैध शराब के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार

सरेआम काटे जा रहे जंगल से सागौन के पेड़ , चोरों के हौसले बुलंद

मामला भैंसदेही रेंज के बिट रॉक्सी , माजरवानी , चोपनी , बेलढाना का

मनीष राठौर
मकड़ाई समाचार भैसदेही ।
दक्षिण वन मण्डल बैतुल जिले के भैंसदेही रेंज में बिट मजरवानी , रॉक्सी , चोपनी , बेलढाना में सागौन की अवैध कटाई का बड़ी ही चतुराई से काम जारी है। जिस पर अंकुश लगाना सायद विभाग के बस का नजर नही आ रहा।
सागौन के पेड़ों की अवैध कटाई के खिलाफ कई बड़े कानून होने के बावजूद कोई असर नजर नहीं आ रहा है लोग बेखौफ होकर जंगल के पेड़ काट रहे हैं सुबह से शाम तक लकड़ी काटते है। जिम्मेदार कहीं इन्हें रोकते नजर नहीं आते।
ग्रामीणों ने बताया कि जंगल में जगह-जगह पेड़ काटे जा रहे हैं वन विभाग सुरक्षा के दावों की धज्जियां उड़ाई जा रही लकड़ी तस्कर धड़ल्ले से लकड़ी काट रहे हैं जंगल के भीतरी इलाकों में बड़े ही गोपनीय तरीके से सागौन के पेड़ काटे जा रहे हैं जंगल में ही पेड़ों को काटकर चौखट और तख्ता के रूप में चीरा जाता है रात से यह लकड़ी चोर सुबह तक रोड पर लकड़ी ले जाते देखे जा सकते हैं।

सांठगांठ से चल रहा लकड़ी कारोबार

ग्रामीणों ने बताया कि लकड़ी तस्कर जंगल में लकड़ी कटाई के लिए रोजनदारी से मजदूरो को ले जाते हैं और खुलेआम रात्रि में वहीं बैठ कर लकड़ी कटवाते हैं जिम्मेदारों का लकड़ी चोरों को डर नहीं है इधर वन विभाग से भी खबर है लोगों का कहना है कि वह तो लोग सिर्फ बातों की खानापूर्ति कर रहे है लोगों का कहना है जिम्मेदारों का यह हाल रहा तो आने वाले कुछ ही सालों में जंगल में सागोन के पेड़ देखने को नहीं मिलेंगे। और लगतार पेड़ो की कटाई पर्यावरण को भारी क्षति पहुच रही है एक और तो जंगलों की सुरक्षा को लेकर बड़े बड़े दावे कोई पर अगर गौर किया तो इसकी जमीनी हकीकत कुछ और ही है कुछ लोगो को सांठगांठ से लकड़ी चोर दिन दहाड़े जंगलों मैं लकडी की कटाई दिन मैं ही करवा देते है।

- Install Android App -

इसका जिम्मेदार कौन

।जब फारेस्ट विभाग के द्वारा हर जगह वन पुलिस को निगरानी के लिए रखा जाता है तो फिर दिन मैं कटाई होना कैसे संभव हो जाता है क्या वन विभाग के लोगो से लकड़ी तस्करों का सबंध है दिनदहाड़े जंगल से लकड़ी काटना बिना अधिकारियों की सांठगांठ के संभव नही हो सकता।

जबाबदार का क्या कहना

संबंधित परिक्षेत्र सहायक एवं बीट गॉर्ड को जांच हेतु लिखेंगे। एवं दोषी पाए जाने पर वरिष्ट को लेख किया जाएगा

रेंजर भैंसदेही