ब्रेकिंग
Budget 2025: क्या PM Kisan की राशि बढ़कर ₹10,000 होगी? किसानों को बजट से मिल सकती है बड़ी राहत! कलयुगी छोटे भाई ने बुजुर्ग बड़े भाई और बुजुर्ग बेबा बहन के साथ की धोखाधड़ी, बुजुर्ग भाई बहन जनसुनवाई... Ladki Bahin Yojana: December की किस्त कब आएगी? मुख्यमंत्री ने दी बड़ी खुशखबरी! जनकल्याण शिविरों का आयोजन जारी: "प्रशासन गांव की ओर" अभियान के तहत ग्रामीणों को उनके गांव में ही उपल... नर्मदा पेडल फेस्ट’’ के तहत रविवार को नागरिकों ने की साइकिलिंग सुश्री भारती किशोरी के मुखारबिंद से हो रही नानीबाई के मायरे की कथा वैश्य महासम्मेलन की टिमरनी तहसील इकाई की वार्षिक बैठक का हुआ आयोजन टिमरनी में कांग्रेसियों द्वारा अमित शाह की फोटो पर गेट वेल सुन मामू लिखकर गुलाब के फूल भेंट किए! हरदा: कुमुद ने जीता वर्ल्ड चेम्पियनशिप कराटे गोल्ड मेडल, हरदा जिले का नाम किया रोशन पुलिस लाइन हरदा में नशा एक अभियान जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन । नुक्कड़ नाटक के जरिये भी पुलिस बल...

सर्व ब्राह्मण समाज सदस्यों ने गौ पूजन कर आरती की,युवा इकाई ने शासकीय चिकित्सालय में किए कूलर भेंट, महिला इकाई सदस्यों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से दिया संदेश,आज निकलेगी भव्य शोभायात्रा

मकड़ाई समाचार हरदा। सर्व ब्राह्मण समाज संगठन द्वारा परशुराम जन्मोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत शुक्रवार विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।सर्व ब्राह्मण समाज युवा इकाई द्वारा सुबह शासकीय चिकित्सालय में मरीजों को गर्मी से राहत प्रदान करने के उद्देश्य से कूलर भेंट किए है।सर्व ब्राह्मण समाज युवा इकाई अध्यक्ष सौरभ तिवारी ने बताया कि संगठन द्वारा शासकीय चिकित्सालय में समाज के सदस्य नरेंद्र शर्मा,यशवंत पटेल,मनीष तिवारी,संजय दुबे,राजेंद्र पटेरिया के सहयोग से पांच कूलर भेंट किए है।

गोधूली बेला में गौपूजन की आरती
सर्व ब्राह्मण समाज के सदस्यों ने दयोधन पशुधन गौशाला पहुंचकर गायों की सेवा की।वहीं महिला एवं पुरुषों ने गौपूजन कर आरती की।इस अवसर पर गायों को चारा,रोटी,जल पिलाकर सेवा कार्य भी किया।

- Install Android App -

महिला सदस्यों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से दिया संदेश

सर्व ब्राह्मण समाज महिला इकाई सदस्यों ने गुरुवार को कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज धर्मशाला में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया।समाज की महिला इकाई अध्यक्ष ज्योति तिवारी ने बताया कि इस दौरान पारिवारिक डांस,फैंसी ड्रेस,तात्कालिक भाषण प्रतियोगिताएं हुई।इस दौरान संयुक्त परिवार नृत्य में स्वाति तिवारी परिवार प्रथम एवं दर्शना पांडे परिवार दूसरे स्थान पर रहा।फैंसी ड्रेस में संध्या चौरे ने पहला स्थान प्राप्त किया।एकल नृत्य में स्वाति पांडे ने पहला एवं मनीषा मंडलोई ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।बालिकाओं के एकल नृत्य में अदिति तिवारी प्रथम, पलक प्रिया शर्मा द्वितीय,आरोही ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।तात्कालिक भाषण में प्रीति शर्मा प्रथम, वीणा चौबे द्वितीय,ज्योति तिवारी तृतीय स्थान पर रही। रैंप वॉक पर राखी वशिष्ठ प्रथम,राधा जोशी द्वितीय, वीणा चौबे तृतीय स्थान पर रही।

आज निकलेगी भव्य शोभायात्रा
सर्व ब्राह्मण समाज संगठन द्वारा शनिवार शाम को भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी,यह यात्रा मिडिल स्कूल ग्राउंड से चांडक चौराहा,घंटाघर,जैसानी चौक,परशुराम चौक, सब्जी मंडी से वापस मिडिल स्कूल ग्राउंड पर समाप्त होगी।यहां प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान,समाजसेवियों का सम्मान किया जाएगा।इसके बाद माधुर्य भोज होगा।समाज के अध्यक्ष राजेश पाराशर ,परशुराम जन्मोत्सव संयोजक प्रदीप पटेल ,नितेश बादर ने सभी सामाजिक बंधुओं से यात्रा में शामिल होने का आग्रह किया है।