ब्रेकिंग
हंडिया: मायरा मैरिज गार्डन में भाजपा मंडल की बैठक,: भाजपा के स्थापना दिवस और अंबेडकर जयंती मनाए जाने... Big news harda: बनासकांठा ब्लास्ट: एक महिला और एक 12 वर्षीय बालक का शव कल हंडिया आयेगा,कल सुबह होगा ... झाबुआ: भाजपा बन मण्डल की नवीन कार्यकरणी मंडल अध्यक्ष ज्ञान सिंह मोरी ने घोषित की ! देखे नामों की सूच... श्रीराम फायनेंस की लोन कि राशि जमा नही करने पर कोर्ट ने दीपक को भेजा जेल! सिवनी मालवा: फांसी के फंदे पर लटकते हुए मिली 30 वर्षीय युवक की लाश, जांच में जुटी पुलिस,  रामनवमी पर निकलेगी भव्य शोभायात्रा,भगवान श्रीराम के जयकारों से गूंजेगा नगर, भक्तों में भारी उत्साह! हरदा हंडिया बड़ी खबर: रास्ता रोककर चक्का जाम करने वाले 18 किसानो पर नामजद तथा 40 - 50 अन्य के विरूद्... श्रीराम नवमी महोत्सव के लिए भगवे झंडों से साज गया शहर : श्री रामनवमी पर 6 अप्रैल को निकलेगी ऐतिहासिक... खंडवा : जहरीली गैस से 8 लोगों की मौत, एक साथ जलीं आठ चिताएं एक बेटी ने अपने पिता को मुखाग्नि दी, हजा... घर मे मिली पिता और 2 बच्चो की लाश ! पडोसियो को बदबू आने पर दरवाजा तोड़ा तब मामला खुला

सांसद सोलंकी को फोन पर मिली जान से मारने की धमकी, हिंदुत्व की बात की तो जान से मरवा देगे!

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 देवास।जिले की शाजापुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद महेन्द्रसिंह सोलंकी को शुक्रवार की सुबह 11:40 बजे उनके निवास तिलक नगर देवास में एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन पर अश्लील गालियां और जान से मारने की धमकी दी गई।

सिविल लाईन थाना में आवेदक शंभुदयाल अग्रवाल ने एक लिखित शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायत के अनुसार, आरोपी ने मोबाइल नंबर 7897369641 से सांसद के मोबाइल नंबर 7879857*** पर कॉल कर अश्लील भाषा का उपयोग किया और धमकी दी। कॉल के दौरान सांसद का मोबाइल स्पीकर मोड पर था, जिससे शंभुदयाल अग्रवाल ने पूरी बातचीत सुनी।इस संबंध में पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई । पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है।

- Install Android App -

घर मे आया धमकी भरा फोन
क्षेत्रीय सांसद सोलंकी को लोग सनातनी और हिन्दूवादी छवि के लिए जाने जाते हैं। उन्होने बताया कि जब वह तिलक नगर स्थित अपने घर पर अध्ययन कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें यह धमकी भरा फोन आया। पहले कॉलर ने उनका नाम पूछा और कहा कि वह राष्ट्रवादी और हिंदुत्व से संबंधित बहुत सारी वीडियो बना रहे है । सोलंकी ने इसका विरोध किया, तो कॉल करने वाले ने कहा कि वह अपनी टीम भेजकर उन्हें मरवा देगा और खुद उन्हें जान से मार देगा।

पुलिस ने किया मामला दर्ज

शिकायत होने के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 351(4) और 296 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अब मामले की जांच में जुट गई है और आरोपी की तलाश कर रही है।