सुनील पटल्या बेड़िया। कोरोना में कई युवाओं के रोजगार चले गए। वही रोजगार के अवसर तलासने के लिए सालाखेड़ी के दो युवाओं भाइयों ने तेल वाली मशीन खरीदकर रोजगार तलाश लिया है। चेतन राठौड़ व प्रहलाद राठौड़ ने बताया कि वर्तमान समय में मिलावटी खाद्य सामग्री बाजार में बड़ी मात्रा में बेची जा रही है। जिससे सेहत पर उसका बहुत बुरा प्रभाव पड़ता है। इसी को ध्यान में रखकर हमने शुद्धता के लिए लकड़ी घानी से निर्मित 100 प्रतिशत शुद्ध कोल्ड तेल बाजार में उपलब्ध कराएंगे। जिसमे मुंगफली तेल, नारियल तेल, तिल्ली तेल, बादाम तेल, काजू तेल, अखरोट तेल, व सरसो तेल मिलेगा। कच्ची घनी तेल का उपयोग करने पर स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होगा व शून्य कोलेस्ट्रॉल व किसी प्रकार का हृदय रोग नही होगा। साथ ही त्वचा के सौन्दर्य में लाभकारी होगा। वही बिना केमिकल का रहेगा। जो तेल की प्राकृतिक सुगंध व पूर्ण रूप से प्राचीन तकनीक से निर्मित होगा।
चौधरी मोहन गुर्जर मध्यप्रदेश के ह्र्दयस्थल हरदा के जाने माने वरिष्ठ पत्रकार है | आप सतत 15 वर्षो से पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी सेवायें देते आ रहे है। आपकी निष्पक्ष और निडर लेखनी को कई अवसरों पर सराहा गया है |