ब्रेकिंग
बानापुरा में बाबा खाटू श्याम के भजनों पर झूमे श्रद्धालु , हजारों श्याम प्रेमियों को बाबा का श्याम क... हरदा: स्वरोजगार योजनाओं में लक्ष्य अनुसार प्रकरण स्वीकृत कराएं   कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में दिए न... खिरकिया: सर्व सेन समाज के ब्लॉक अध्यक्ष राजेश वर्मा नियुक्त  हरदा: प्रायवेट डॉक्टर्स को जिला प्रशासन हर संभव सहयोग करेगा खेती किसानी: महाविद्यालय में निर्मित जैविक केंचुआ खाद का निरामया ब्रांड नाम से लॉन्च हरदा नगर पालिका: भ्रष्टाचार का अड्डा, ईओडब्ल्यू तक पहुंचा मामला जांच शुरू , सीएमओ की कार्यप्रणाली पर... हरदा: खंडवा नर्मदापुरम जिले के 8 बदमाश रात के अंधेरे में बना रहे थे डकैती की योजना, मुखबिर की सूचना ... हरदा: PWD एसडीओ मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए सरपंच संघ, सचिव संघ और जयश का प्रदर्शन। देखे वीडियो PM Kisan Yojana Applying Process: पीएम किसान योजना में नए आवेदन हुए शुरू, ऐसे करे फार्म जमा मिलेंगे ... प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना: युवाओं के लिए टॉप कंपनियों में नौकरी करने का मौका यहां जाने जरूरी पात्...

साली के प्‍यार में पागल जीजा ने शादी के तीन दिन पहले होने वाले साढ़ू की कर दी हत्‍या

युवक के दोनों हाथ बंधे थे, आशंका है कि पीट-पीटकर और फांसी लगाकर उसकी हत्या कर दी गई

बिहार : साली के प्रेम में पागल बने गुड्डू साह ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर साली के होने वाले पति की निर्मम हत्या कर दी। इसके बाद शव को एक झोपड़ी में छिपा दिया। 18 अप्रैल को पुलिस ने रहीमपुर दियारा स्थित एक झोपड़ी से शव बरामद किया था। शव को देखते ही पुलिस समझ गई थी कि युवक की निर्मम हत्या कर दी गई है और छिपाने को लेकर यहां फेंक दिया गया है। युवक के दोनों हाथ बंधे थे। आशंका है कि पीट-पीटकर और फांसी लगाकर उसकी हत्या कर दी गई। वैसे पोस्टमार्टम रिपोर्ट की पुलिस को इंतजार है।

शव की पहचान सपहा के अमित साह के रूप में की गई। उस समय युवक के स्वजन ने बताया था कि अमित की शादी 20 अप्रैल को कुम्हरचक्की गांव में होनी थी। 17 अप्रैल को अचानक वह लापता हो गया। हत्या कैसे हुई और किसने किया, किस मंशा से किया, ये बात स्वजन उस समय नहीं बता पाए।

इधर, जानकार सूत्रों का कहना हुआ कि कुम्हरचक्की गांव के बबलू साह उर्फ कल्लू सीधा- साधा है। मजदूरी कर वह जीवन यापन करता है। उसे चार बेटी है। बेटा नहीं है। दो बेटियों की शादी वह कर चुका है। तीसरी बेटी की शादी सपहा के अमित से तय हुई थी। कई ग्रामीणों ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि बबलू साह को बेटा नहीं होने के कारण दूसरे जमाई गुड्डू साह को घर जमाई बना लिया।

- Install Android App -

जो महेशखूंट का रहने वाला है। गुड्डू बबलू के सीधापन के चलते उसके घर का मालिक बन गया और साली की शादी कराने के लिए उसने पहल भी की। अमित को तिलक भी चढ़ाया। सूत्रों का कहना हुआ कि साली गुड्डू पर दबाव बनाने लगी थी कि उसकी अब शादी हो जाएगी और वह ससुराल चली जाएगी। चर्चा है कि साली ने ही अपने होने वाले पति अमित की साजिश रचकर राह से हटाने के लिए अपने जीजा को प्रेरित किया। गुड्डू ने अमित को कपड़ा लेने के नाम पर खगड़िया बाजार बुलाया।

बताया यह भी जा रहा है कि गुड्डू और उसके होने वाले साढ़ू अमित ने छककर शराब पी। नौका से नदी पार करने के दौरान घटवार ने उसे पूछा भी था। मगर वह यह कहकर कन्नी काट गया कि मेहमान हैं। सूत्रों की माने तो अमित को गुड्डू समेत तीन- चार अपराधी चीमनी की ओर ले गया और उसकी निर्मम हत्या कर दी। बहरहाल, पुलिस इस ओर तेजी से जांच में जुटी हुई है। अब तक की जांच में गुड्डू और उसकी साली के नाम सामने आए हैं। इस गंभीर अपराध में शामिल गुड्डू के दोस्तों की तलाश में पुलिस है। बताया जाता है कि गुड्डू अपनी पत्नी और बच्चे को लेकर फरार है। जब तक वह पुलिस कस्टडी में नहीं आ जाता, पूरे मामला का पर्दाफाश करने में पुलिस परहेज बरत रही है।

अमित की निर्मम हत्या मामले में गुड्डू साह की तलाश जारी है। गुड्डू की गिरफ्तारी बाद इस मामले पर से पर्दा हट जाएगा।

गुंजन कुमार, प्रभारी थानाध्यक्ष, मुफस्सिल, खगड़िया।