ब्रेकिंग
बानापुरा में बाबा खाटू श्याम के भजनों पर झूमे श्रद्धालु , हजारों श्याम प्रेमियों को बाबा का श्याम क... हरदा: स्वरोजगार योजनाओं में लक्ष्य अनुसार प्रकरण स्वीकृत कराएं   कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में दिए न... खिरकिया: सर्व सेन समाज के ब्लॉक अध्यक्ष राजेश वर्मा नियुक्त  हरदा: प्रायवेट डॉक्टर्स को जिला प्रशासन हर संभव सहयोग करेगा खेती किसानी: महाविद्यालय में निर्मित जैविक केंचुआ खाद का निरामया ब्रांड नाम से लॉन्च हरदा नगर पालिका: भ्रष्टाचार का अड्डा, ईओडब्ल्यू तक पहुंचा मामला जांच शुरू , सीएमओ की कार्यप्रणाली पर... हरदा: खंडवा नर्मदापुरम जिले के 8 बदमाश रात के अंधेरे में बना रहे थे डकैती की योजना, मुखबिर की सूचना ... हरदा: PWD एसडीओ मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए सरपंच संघ, सचिव संघ और जयश का प्रदर्शन। देखे वीडियो PM Kisan Yojana Applying Process: पीएम किसान योजना में नए आवेदन हुए शुरू, ऐसे करे फार्म जमा मिलेंगे ... प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना: युवाओं के लिए टॉप कंपनियों में नौकरी करने का मौका यहां जाने जरूरी पात्...

सावधानः पंडित मिश्रा के नाम से हो रही थी आनलाइन ठगी

मकड़ाई समाचार सीहोर।मप्र के सुप्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के नाम से धोखाधड़ी किए जाने के मामले सामने आ रहे हैं। बताया जा रहा हैं कि पंडित मिश्रा के नाम से आनलाइन ठगी की जा रही है। 5 जनवरी को समिति ने मंडी थाने मे दो लोगो के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई कि दो लोगो द्वारा पंडित प्रदीप मिश्रा की किताबे और रुद्राक्ष के नाम से श्रद्धालुओ से धोखाधड़ी कर रुपया वसूला जा रहा है। शिकायत पर मंडी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए राजस्थान से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया हैए वहीं कोर्ट से 19 जनवरी तक की पीआर लेकर पूछताछ की जा रही है, लेकिन दोनों आरोपित अभी तक यह स्पष्ट नहीं कर सके हैं कि कितने पैसे लोगों से खाते में डलवाए गए हैं।

 बनाई फर्जी वेबसाइट

- Install Android App -

थाना प्रभारी मंडी हरी सिंह परमार ने बताया कि पंण् मिश्रा के नाम पर धोखाधड़ी का मामला सामने आने पर सीहोर के मंडी पुलिस थाने में आरोपित विकास विश्नोई के खिलाफ भादंवि की धारा 420 में प्रकरण दर्ज किया गया था। इसके बाद आरोपी विकास विश्नोई एवं मदनलाल निवासी जालौर राजस्थान को गिरफ्तार कर लिया गया। यह आरोपित प्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के नाम से फर्जी वेबसाइट और व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर उनके भक्तों से धोखाधड़ी का कर रहे थे। पं प्रदीप मिश्रा द्वारा लिखित किताबें व रूद्राक्ष मंगवाने के नाम पर दो बदमाशों ने उनके भक्तों से 500.500 रुपये मंगवा लिए थे।

 लगाया अपना क्यूआर कोड

आरोपितों ने पंडित प्रदीप मिश्रा के क्यूआर कोड की जगह अपना क्यूआर कोड ठगी करने के लिए उपयोग किया था| जिसमें पैसे डाल रहे थे। मंडी पुलिस ने राजस्थान के दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर सोमवार को उन्हें मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सीहोर अर्चना नायडू बोडे के न्यायालय में पेश किया गया। कोर्ट ने दोनों आरोपितों को 19 जनवरी तक के लिए पुलिस रिमांड पर सौंप दिया है। अपराध की गंभीरता को देखते हुए आरोपितों के खिलाफ धारा 419ए 468ए 469ए 471 भादंवि एवं धारा 66.सीए 66.डी आईटी एक्ट भी जोड़ी गई।