ब्रेकिंग
Bhopal harda: राजपूत छात्रावास में हुई दुर्भाग्यपूर्ण  घटना के संदर्भ में भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने मुख... बीएचआरसी टीम की नई मानवीय पहल: जरुरतमंदों के लिए कपड़ों का वितरण अभियान किया शुरू, जरूरतमंदों को कपड... हरदा में ऑटो रिक्शा रैली के माध्यम से दिया गया नशा मुक्ति का संदेश 19 साल में भी दुकान बिक्री की राशि जमा नहीं चेहरा देखकर कार्रवाई कर रही हरदा नगर पालिका – बकायेदारों... भारत और ब्रिटेन ने मुक्त व्यापार समझौते पर किए हस्ताक्षर हरदा लायंस क्लब ने हरियाली अमावस्या पर किया पौधारोपण  सीबीएसई बोर्ड के क्षेत्रीय निदेशक विकास अग्रवाल ने स्कूल संचालक से की अभद्रता हरदा: सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की जान बचायें और 25 हजार रूपये पायें मुंबई ट्रेन ब्लास्ट : सभी 12 दोषियों को बरी करने पर रोक रूस : 50 यात्रियों को ले जा रहा विमान क्रैश

सास बहु के विवाद में फंसा युवक,एक दिन पत्नी के साथ खाना खाएगा,दूसरे दिन मां के साथ

                    जनसुनवाई में आया मामला,घर में सास और बहू में होता था विवाद

मकड़़ाई समाचार इंदौर घरेलू विवाद को सुलझाने वाले वन स्टाप सेंटर में एक रोचक मामला सामने आया है। इसमें विवाद को कुछ इस तरह तरह सुलझाया गया कि बेटा एक दिन पत्नी के साथ भोजन करेगा और एक दिन मां के साथ।

बहू मुझे बहुत परेशान करती है

प्रशासिका वंचना सिंह परिहार ने बताया कि जनसुनवाई से आए इस प्रकरण में मां परेशान थी। उसके बेटे की दूसरी शादी है। पहली पत्नी से एक बेटा है और दूसरी पत्नी का एक बेटा उसकी पहली शादी से है। बहू मुझे बहुत परेशान करती है, गालियां देती है, मारपीट भी करती है। सास ने यह भी बताया कि वह खुद हार्ट पेशेंट है। हाल ही में उसकी सर्जरी हो चुकी है। पति बीमार रहता है, पोते का भी ख्याल रखना पड़ता है।

- Install Android App -

सिर्फ पांच महीने सास के साथ रही

हमने जब बेटे और बहू को बुलवाया तो विवाद का दूसरा पक्ष सामने आया। बहू ने बताया कि दो साल की शादी में सिर्फ पांच महीने सास के साथ रही। पिछले आठ माह से अकेली अपने बेटे के साथ कमरा लेकर रह रही थी, क्योंकि सास ने साथ रखने से मना कर दिया। पति कभी-कभी आता था। जब लगातार आठ दिन नहीं आया तब परेशान होकर सास के घर पूछने गई। तो वहां पर सास ने विवाद किया और अपशब्द कहे।

ऐसे हुआ समझौता…

बेटे ने बताया कि पिता के बीमार होने से और और पहली पत्नी का बेटा दादी के पास रहने से मैं मां के घर जाता हूं। पत्नी मुझे खाने के नाम पर ताना देती है। इसलिए उसके हाथ का खाना नहीं खाता हूं। पत्नी ने मां से लड़ाई की थी। इसलिए उन दोनों का साथ में रहना संभव नहीं था। परिहार ने बताया कि इस बात पर समझौता हुआ कि पति एक दिन पत्नी के साथ रहे, एक दिन मां के साथ। पति एक दिन पत्नी के साथ खाना खाएगा और एक दिन मां के साथ। इसके अलावा पत्नी को हर माह रुपये भी देगा। इस तरह परिवार के बीच समझौता हो गया ।